इंग्लैंड के उपकप्तान जोस बटलर ने कहा कि क्रिकेट खेलने के लिए भारत सर्वश्रेष्ठ देश है. बटलर वर्तमान वनडे सीरीज से पहले भारत के हाथों पांच टेस्ट की सीरीज में 0-4 से हारने वाली इंग्लैंड की टीम का हिस्सा भी रह चुकें हैं.

भारत दौरे पर एक भी मैच नहीं जीती है इंग्लैंड-

  • उपकप्तान जोस बटलर ने बताया कि इंग्लैंड की नज़र आज के होने वाले मैच में जीत हासिल करना हैं.
  • मैच से पहले बटलर ने कहा कि क्रिकेट खेलने के लिए भारत के अलावा कोई मजेदार जगह नहीं है.
  • उन्होंने कहा, ‘खेल का भरपूर आनंद लेने के लिए यहाँ का अनुभव शानदार होता है.’
  • बटलर ने कहा, ‘यहाँ खेलना हमारे लिए चुनौती है जिसका हम लुफ्त उठा रहे हैं.’
  • वनडे सीरीज में 1-0 से पिछड़ने को लेकर केदार ने कहा कि हमने पहला वनडे गवां दिया है.
  • आगे उन्होंने कहा, ‘यह मैच हमारे लिए ‘करो या मरो’ जैसा बन गया है.’
  • उन्होंने कहा, ‘हम वापसी करके सीरीज जीत सकते हैं.’
  • बटलर ने बताया कि इंग्लैंड टीम एक बार में एक ही मैच पर ध्यान केंद्रित कर रही है.

यह भी पढ़ें: कटक में जीते तो भारत के नाम हो जाएगी श्रृंखला

यह भी पढ़ें: ओडिशा के होटलों में नहीं मिली टीम इंडिया को जगह

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें