भारत के महान पूर्व स्पिनर इरापल्ली प्रसन्ना ने भारत के मौजूदा ऑफ-स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को मौजूदा समय में दुनिया का सर्वश्रेष्ठ स्पिनर बताया है. इसके साथ ही पूर्व स्पिनर इरापल्ली प्रसन्ना ने अश्विन को गेंदबाज़ी के दौरान और अधिक फ्लाईट देने की सलाह दी.
दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर हैं अश्विन-
- अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 28 विकेट चटकाए और 304 रन जुटाए हैं.
- इरापल्ली प्रसन्ना ने कहा, ‘इसमें कोई शक नहीं है कि हमारे पास अश्विन के रूप में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ हैं.’
- इसके साथ ही प्रसन्ना ने अश्विन को गेंद को फ्लाइट देने की सलाह दी.
- उन्होंने कहा, ‘यदि अश्विन अपनी गेंदबाजी में थोड़ा-सा बदलाव करें तो वह और भी अधिक निखर सकते हैं.’
प्रसन्ना ने की जड़ेजा की भी तारीफ-
- इरापल्ली प्रसन्ना ने रविन्द्र जड़ेजा की भी तारीफ की.
- उन्होंने कहा, ‘हमें अपनी सफलता का श्रेय रविन्द्र जड़ेजा को भी देना चाहिए.’
- उन्होनें कहा, ‘इस भारतीय स्पिनर ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरिज़ में एक छोर पर अपना शिकंजा कसे रखा.’
- प्रसन्ना के अनुसार जड़ेजा अब उस दौर में पहुँच चुकें हैं जहाँ वह बल्लेबाज़ का दिमाग पढ़ सकते हैं.