कर्मचारी राज्य बीमा निगम ने बीमा धारकों को मुफ्त में मेडिकल जाँच मुहैया कराने का फैसला किया है। ये मुफ्त जाँच साल में एक बार होगी। ये सुविधा बीमा धारकों के परिवार को भी मुहैया कराई जाएगी।

ESIC से तरफ से एक बयान में कहा गया कि बीमा धारक जिस वातावरण में काम करते हैं, वहां प्रदूषण का स्तर खतरनाक होता है। जिसका सीधा असर कर्मचारियों के सेहत पर पड़ता है। इसलिए ये फैसला लिया गया कि अब 40 साल से ज्यादा उम्र के कर्मचारियों को मुफ्त मेडिकल जाँच की सुविधा साल में एक बार दी जाएगी। 

इस जाँच के दौरान कर्मचारियों का कई तरह का टेस्ट किया जायेगा जिसमें जिसमें ब्लड, सुगर, किडनी और लीवर का टेस्ट भी शामिल है। एक्स-रे और ईसीजी की सुविधाएँ आदि भी बीमा धारकों को मिलेंगी।

देश भर में इस सुविधा का लाभ कर्मचारियों और उनके परिवार को मिलकर करीब 10 करोड़ लोगों को मिलेगा। आरएसएस की ओर से संचालित भारतीय मजदूर संघ ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है और इसपर मजदूर संघ ने कहा कि समय-समय पर कर्मचारियों के मेडिकल टेस्ट होने से उनकी सेहत ठीक रहेगी और कर्मचारी स्वास्थ्य पर ध्यान भी देंगे।

फेसबुक पर तेजी से वायरल हो रही बाप-बेटे की इस तस्वीर का पूरा सच जानकर आप की भी आँखों आँसू आ जायेंगें !

जाँच के बाद की रिपोर्ट बीमा धारकों को ऑनलाइन उपलब्ध करायी जाएगी।

आजाद भारत में रहने के बावजूद गुलाम हैं देश के 1 करोड़ 83 लाख लोग 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें