यूरो कप 2016 की खिताबी भिडंत पुर्तगाल और मेजबान फ्रांस के बीच होनी तय हुई है। मेजबान फ्रांस नें जर्मनी को हराकर यूरो कप के फाइनल में प्रवेश किया है। फ्रांस अपनी सरजमीं पर खेल रहा है और अब उसकी नजरें 1984 के यूरो कप और 1998 विश्व कप के बाद तीसरा बड़ा खिताब जीतने पर रहेंगी। वहीं, रोनाल्डो के बेहतरीन फार्म की बदौलत आत्मविश्वास से लबरेज पुर्तगाल फाइनल मुकाबले में मेजबान फ्रांस के सामने कड़ी चुनौती पेश करेगा।

  • फ्रांसीसी स्ट्राइकर अंतोइन ग्रीजमैन के लिये यह मैच काफी अहम है। उन्होंने जर्मनी, आयरलैंड और आइसलैंड के खिलाफ गोल किये।
  • चैम्पियंस लीग फाइनल में एटलेटिको मैड्रिड की ओर से रीयाल मैड्रिड के खिलाफ पेनल्टी चूकने वाले ग्रीजमैन की इस टूर्नामेंट में शुरूआत भी खराब रही थी लेकिन मैच दर मैच उन्होंने खुद को साबित किया और इस टूर्नामेंट में वह स्टार बनकर उभरे हैं।
  • अब तक कुल छह गोल कर चुका यह खिलाड़ी इस खिताब के गोल्डन बूट का प्रबल दावेदार है। दूसरी तरफ रोनाल्डो ने वेल्स के खिलाफ सेमीफाइनल में शानदार गोल करके टीम को 2-0 से जीत दिलाई थी।
  • फ्रांस के कोच दिदिएर ने कहा, ‘फ्रांस में खुशी का माहौल है, और हम सभी उत्साहित हैं।
  • उन्होंने मैच से पहले कहा कि मेरे पास फ्रांस की सारी समस्याओं को सुलझाने की ताकत नहीं है लेकिन हम लोगों को खुशी के कुछ पल दे सकते हैं।
  • स्टार फुटबॉलर रोनाल्डो बखूबी जानते है कि देश को पहला बड़ा अंतरराष्ट्रीय खिताब दिलाने का इससे बेहतर मौका नहीं होगा।
  • रिकार्डस पर नजर डालें तो पुर्तगाल अभी तक फ्रांस के खिलाफ जीत दर्ज नहीं कर पाया हैं। 1975 से लेकर अब तक वह फ्रांस से 10 मैच हार चुका है। रोनाल्डो को उम्मीद है कि उनकी टीम इस बार इस अपवाद को भी पीछे छोड़ देगी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें