अखिलेश कर रहे 2019 की तैयारी :

समाजवादी पार्टी को उत्तर प्रदेश के लगातार 2 चुनावों में करारी हार का सामना करना पड़ा है। इसके बाद से अखिलेश यादव ने 2019 के लोकसभा चुनावों की तैयारियां बड़ी समझदारी से करना शुरू कर दिया है। अखिलेश यादव ने यूपी के जिलों का दौरा कर पदाधिकारियों से मिलना शुरू कर दिया है साथ ही अखिलेश यादव ने दूसरे दलों से आये नेताओं को पार्टी में शामिल कराना भी शुरू कर दिया है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का कहना है कि 2019 में समाजवादी पार्टी ही भाजपा को टक्कर देगी। यही कारण है कि उपचुनाव में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ख़ास ध्यान दे रहे हैं।

पूर्व मंत्री हो सकते हैं प्रत्याशी :

सूत्रों के अनुसार, पूर्व मंत्री रामभुआल निषाद इस समय समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी बनाए जाने के सबसे बड़े दावेदार हैं। बसपा सरकार में मंत्री रह चुके रामभुआल 2002 में बसपा से विधायक चुने गये थे। इसके बाद वे सपा और भाजपा नेताओं के मंच साझा करते हुए दिखाई देते थे। बसपा सुप्रीमों मायावती ने इन्हें पार्टी से निकाल दिया था। 2017 चुनाव के पहले ये भाजपा में गये और गोरखपुर ग्रामीण से टिकट की दावेदारी पेश की मगर पार्टी ने इन्हें टिकट नहीं दिया। टिकट न दिए जाने पर निषाद सभा ने सीएम योगी का पुतला भी फूंका था। इसके वाद वे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के पास पहुंचे और उन्हें सपा से चिल्लूपार से प्रत्याशी बना दिया गया। ऐसे में जातिगत समीकरणों को देखते हुए सपा उनके ऊपर दांव लगा सकती है।

 

ये भी पढ़ें : पीएम आवास योजना में वसूली के आरोप में जिला कोऑर्डिनेटर बर्खास्त

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें