[nextpage title=”news” ]

फेसबुक पर अपनी फोटो पोस्ट करना भला किसे नहीं पसंद होगा, लेकिन असल खुशी तो तब मिलती है. जब हमारी फोटो पर ढेर सारे लाइक्स और कमेंट आते हैं. वहीँ हर किसी के साथ ऐसा नहीं होता है कि उसकीं फोटो (facebook photos) पर ढेरों लाइक आयें, लेकिन आज हम आपको ऐसी 3 ट्रिप्स बताएँगे. जिससे आप अपनी FB फोटो पर 1000 तक लाइक्स पा सकते हैं.

अगले पेज पर जाने ये 4 ट्रिप्स:

[/nextpage]

[nextpage title=”news” ]

ऐसे करें फोटो अपलोड (facebook photos):

  • आपको बता दें कि हर रोज फेसबुक पर करीब 35 करोड़ नए फोटो अपलोड होते रहते हैं.
  • वहीँ इसकी वजह से ज्यादा डाटा स्टोर होता है और जिससे साइट्स धीमी पड़ जाती है.
  • इसके साथ ही फेसबुक आपकी FB फोटो को ऑटोमैटिकली एक डिफॉल्ट साइज में बदल देता है.
  • इससे आपकी फोटो की लाइक्स और रीच खत्म हो जाती है.
  • लेकिन अगर आप ऐसे ट्रिक्स यूज़ करेंगे तो अच्छी लाइक्स पा सकते हैं.

ये रखें फोटो का साइज:

  • अगर आप फेसबुक (facebook photos) पर रेगुलर फोटो अपलोड करते हैं.
  • तो फोटो का साइज डिफॉल्ट साइज 720px, 920px, 2048px होना चाहिए.
  • वहीँ जबकि कवर फोटो के यह साइज (851×315)px है.

ये हैं आसान ट्रिक्स:

1- 1

  • आपको बता दें कि फोटो अपलोड करते वक्त हाई क्वॉलिटी चैक बॉक्स टिक करना न भूलें.
  • इस तरीके से आप FB पोस्ट पर अछे लाइक्स पा सकते हैं.

2- 2

  • अगर आपको फोटो कम्प्रेशन से बचना है.
  • तो 100KB से कम फाइल साइज का ही कवर फोटो ही अपलोड करें.

3- 3

  • आपको बता दें कि फोटो को अपलोड करने से पहले ये तरीका यूज़ करें.
  • जी हां इमेज एडिट प्रोगाम के जरिए फेसबुक के डिफॉल्ट साइज में सेव कर लें.

ये भी पढ़ें, मालकिन ने नौकरानी की ऐसे ली तलाशी और बनाया गंदा वीडियो

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें