सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक अपने फीचर्स को रोजाना अपडेट कर रहा है। इसी क्रम में फेसबुक ने अब FB Live वीडियो में एक खास फीचर जोड़ा है। इस नये फीचर के तहत अब यूजर्स ब्रॉडकास्ट करते समय वह अपने दोस्तों को इन्वाइट कर सकते हैं।

FB Live में जोड़ा खास फीचर :

  • फेसबुक ने लाइव वीडियो में एक खास फीचर जोड़ा है।
  • इस नये फीचर के तहत अब यूजर्स ब्रॉडकास्ट करते समय वह अपने दोस्तों को इन्वाइट कर सकेंगे।
  • उदाहरण, अगर आप फेसबुक लाइव कर रहे हैं और हजारों किलोमीटर दूर वाला दोस्त आपके फेसबुक लाइव में शामिल होना चाहें, तो अब ऐसा संभव है।

यूजर्स ले सकेंगे अब इस फीचर की सुविधा :

  • गौरतलब है कि पहले यह फीचर सेलिब्रिटीज के लिए था, साधारण यूजर्स के लिए नही था।
  • अब कंपनी ने इसे आम यूजर्स को भी देने के लिए ऐलान कर दिया है।
  • यह फेसबुक वेब और ऐप दोनों के लिए ही है।
  • इसे आप एक तरीके से इसे नया वीडियो चैटिंग भी कह सकते हैं।
  • इसके तहत वीडियो चैट प्राइवेट नहीं बल्कि सार्वजनिक होगी, क्योंकि इसमें आपके सभी फेसबुक फ्रेंड देख सकेंगे।

नये लाइव वीडियो फीचर की खासियत :

  • नये फीचर की बड़ी खासियत यह है कि फेसबुक लाइव ब्रॉडकास्ट के दौरान यूजर चैट भी कर सकेंगे।
  • फिलहाल फेसबुक लाइव के दौरान सिर्फ देखने वाले कमेंट्स करते हैं और लाइव करने वाला यूजर उनके जवाब देता है।
  • अब लाइव ब्रॉडकास्ट के समय वीडियो देखने वाले भी चैट के जरिए कमेंट्स का जवाब दे सकते हैं।

कमेंट्स आम वीडियो के मुकाबले 10 गुना ज्यादा :

  • फेसबुक ने कहा है कि लाइव वीडियो पर कमेंट्स आम वीडियो के मुकाबले 10 गुना ज्यादा होते हैं।
  •  इसलिए कंपनी लाइव वीडियो में लाइव चैट का ऑप्शन दे रही है।
  • जिससे वीडियो करते हुए भी यूजर्स आसानी से चैट कर सके।
  • यूजर्स अगर चाहें तो प्राइवेट चैटरूम भी बना सकते हैं।
  • यहां आप उन यूजर्स को लाइव वीडियो के लिए इन्वाइट कर सकते हैं जिनके साथ वीडियो कॉलिंग करनी हो।
  • अगर आप चाहें तो आप उन यूजर्स को भी लाइव वीडियो के लिए भी इन्वाइट कर सकते हैं, जो आपका लाइव वीडियो देख रहे हैं।

अगले महीने यूजर्स को दिया जाएगा :

  • लाइव चैट फीचर को फेसबुक अगले महीने सभी यूजर्स को देगा फिलहाल कुछ देशों में टेस्टिंग के तौर पर यूजर्स को दे रहा है।
  • ज्यादातर आईफोन यूजर्स को ये ऑप्शन देखने को मिल रहा है लेकिन एंड्रॉयड में कब मिलेगा यह साफ नहीं है।
यह भी पढ़ेें…

अगर महिलाओं को छेड़ा तो लगेगा ‘चप्पल से करंट’!

अमरनाथ यात्रा पर मंडरा रहा पत्थरबाजी का संकट, आतंकी हमले की आशंका!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें