‘गोरे रंग पर न इतना गुमान कर गोरा रंग दो दिन में ढल जायेगा…’, नहीं, नहीं बिल्कुल नहीं गोरा रंग नही ढलेगा नहीं बल्कि बरकरार रहेगा! कहते हैं कि दुनिया में हर चीज का इलाज है और यह सच भी है। लेकिन आपको गोरी रंगत चाहिए या उसे बरकरार रखना है तो इसके लिए बहुत पैसे खर्च करने या डॉक्टर के पास जाने की कोई जरूरत नहीं है। बल्कि कम पैसो में इन घरेलू नुस्खों को आजमाकर घर बैठे आप अपनी त्वचा में निखार ला सकते हैं।

 दही और नींबू:

  • दही और नींबू को गोरी त्वचा को रामबाण माना है।
  • अगर आप गोरा होना या गोरी त्वचा को बरकरार रखना चाहते हैं तो दही और नींबू का उपयोग करिए।
  • दही और नींबू को गोरी त्वचा को रामबाण माना है।
  • दही में लेक्टिक अम्ल होता है जो त्वचा को कोमल बनाने के साथ जमी हुई गंदगी को निकाल देती है।
  • चार चम्मच दही में आधा नींबू निचोड़कर उसमें चुटकी भर हल्दी मिला लीजिए।
  • अब इस मिश्रण को त्वचा पर लगाने के 15 मिनट बाद धो लें।
  • अच्छे परिणाम के लिए हर दूसरे दिन दही और नींबू का ये मिश्रण लगायें।
  • इससे त्वचा पहले से ज्यादा साफ और गोरी हो जाएगी।
  • साथ ही आप  दही में शहद और कुछ बूंदे नींबू का रस मिलाकर भी लगा सकते हैं।
  • इससे आपकी त्वचा तरोताजा और जवां दिखेगी।

आलू:

  • रोजाना धूप में बाहर निकलने के कारण अगर आपकी त्वचा काली पड़ गई है तो घबराने की जरूरत नहीं है।
  • सन बर्न से काली हुई त्वचा को ठीक करने के लिए आलू के टुकड़े या घिसा हुआ आलू त्वचा पर लगाएं।
  • ये त्वचा को ठीक करने के साथ-साथ सावलापन दूर करती है और त्वचा में कसावट लाती है।

बादाम और शहद:

  • अगर बादाम और शहद को एक साथ उपयोग किया जाए तो इसके बहुत ही अच्छे परिणाम आयेंगे।
  • बादाम और शहद में बहुत से विटामिन होते हैं जो की त्वचा को गोरा करते हैं।
  • इसके लिए 1 चम्मच दूध पावडर, 1 चम्मच शहद, 1 चम्मच नींबू का रस, 1/2 चम्मच बादाम का तेल लें।
  • इन सबको अच्छे से मिलाकर त्वचा पर लगाएं और 20 मिनट के बाद धो दें।
  • साथ ही चेहरे पर पड़ी धूल मिट्टी और गंदगी को हर वक्त साफ करें।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें