Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Special News

सड़क पर नोटों का ज़खीरा देख उमड़ पड़ी भीड़

fake currency

बिना मेहनत किए अगर लोगों के हांथ नोटों का ज़खीरा लग जाए तो कैसी लूट मचेगी इसका नजारा बीते महाराष्ट्र में देखने को मिला हैं। महाराष्ट्र के औरंगाबाद में सुबह अचानक अफरा-तफरी मच गई। पूरा शहर एमएआईडीसी के रोड की तरफ भागने लगा। चलती सड़क पर जाम लग गया और लोग अपनी गाड़ियां छोड़ सड़क पर एकाएक उतरने लगे, सबके हाथ में या तो थैला था या फिर पॉलीथीन बैग। इसके पीछे का कारण जानकर आपके होश उड़ जायेंगे।

सड़क पर पड़ा था नोटों का जखीरा :

सुबह-सुबह औरंगाबाद के एमआईडीसी इलाके में 500 और 2000 के नकली नोटों के रोड पर फेंके जाने की खबर पूरे शहर में आग की तरह फैल गई। नोट बड़ी संख्या में फेंके गए थे और रोड तक नोट उड़कर आ गए थे जिसके कारण सुबह-सुबह लोग अपने ऑफिस जाने के बजाय सड़क की तरफ भागने लगे। ज्यादा से ज्यादा पैसे अपने घर लेकर आने के लिए लोगों ने अपने हाथों में थैला ले लिया था। बिना देरी किए सभी लोग उस स्पॉट पर पहुंचे जहां पर नोट फेंके जाने की सूचना मिली थी। पुलिस को भी इस बात की खबर लगी कि एमआईडीसी की एक सड़क पर भीड़ इकट्ठा हो रही है। पुलिस भी दल-बल के साथ उस जगह के लिए रवाना हो गई।

लोग जब उस जगह पर पहुंचे तो उनके मन में सुकून दिखा क्योंकि उस जगह नोट बिखरे पड़े थे लेकिन उन्हें निराशा तब हुई जब लोगों ने नोट को करीब से देखा। सभी के सभी नोट नकली थे और किसी ने रात में नकली नोट फेंक कर लोगों की फिरकी ली थी। पुलिस को भनक लग गई औऱ पुलिस भी मौका-ए-वारदात पर पहुंची तो सभी नोट नकली मिले। भीड़ धीरे-धीरे वहां से मुंह छिपाए निकलने लगी थी। पुलिस मामला दर्ज कर अब नकली नोट फेंके जाने की तहकीकात कर रही है कि आखिर इतनी बड़ी संख्या में यहां नकली नोट किसने फेंके और ये नोट आखिर कहां बने।

Related posts

दोस्त की गर्लफ्रेंड ने अकेला देखकर लड़के का उठाया फायदा

Shashank
6 years ago

अपनी ‘बोल्ड तस्वीरों’ से नेपाल की ये लड़की इन्टरनेट पर बनी सनसनी!

Praveen Singh
7 years ago

वीडियो: बुर्का पहनने की बहस के दौरान इमाम साहब को लाइव शो में पड़े जूते!

Kumar
8 years ago
Exit mobile version