Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Special News

रेलवे स्टेशन पर ‘यात्रीगण कृपया ध्यान दें’ आवाज के पीछे ये है महिला

भारत में आम आदमी के लिए रेलवे यातायात का एक प्रमुख साधन बन चुका है। भारत में आधी से ज्यादा आबादी लंबी दूरी का सफर ट्रेन में करती है। हर ट्रेन की अपनी अलग खासियत होती है और वह अलग-अलग स्टेशनों के लिए ही चलती है मगर भारतीय रेलवे में 1 बात ऐसी है जो आपको देश के हर स्टेशन पर देखने को मिलेगी। वह है ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को सूचना देने वाली महिला की आवाज। आज हम आपको बतायेंगे कि स्टेशन पर यात्रियों को सूचना देने वाली आवाज के पीछे कौन है।

 

अगले पेज पर जानें उस आवाज के पीछे की सच्चाई : 

हर स्टेशन पर सुनायी देती है आवाज :

देश के हर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की स्थिति की सूचना देते समय हमें एक महिला की आवाज़ सुनाई देती है। इस आवाज में महिला कहती है ‘ यात्रीगण कृपया ध्यान दें ’, ये सुनकर शायद आपको कुछ याद आ गया होगा। देश के हर स्टेशन पर यह आवाज एक जैसी ही होती है। मगर आपको बता दें कि ये कई महिलाओं की नहीं बल्कि एक ही महिला की आवाज़ है जो पिछले 20 सालों से रेलवे के लिए सूचना देती आ रही है। देश के हर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को सूचना देने के लिए जो आवाज सुनाई देती है, उन महिला का नाम सरला चौधरी है।

20 सालों से दे रही हैं सूचना :

सरला भारतीय रेलवे में पिछले 20 सालों से सूचना देने का काम कर रही हैं। 1982 में सरला ने रेलवे अनाउंसमेंट के पद के लिए टेस्ट दिया था। टेस्ट में पास होने के बाद उन्हें स्थायी कर दिया गया। सरला ने बताया कि पहले कंप्यूटर न होने के कारण अनाउंसमेंट का काम उन्हें खुद हर स्टेशन पर जाकर करना पड़ता था। मगर बाद में स्टैंड बाय मोड पर सरला की आवाज़ को रेलवे ने कंट्रोल रूम में सेव कर लिया है। हालाँकि सरला कुछ निजी कारणों की वजह से ये नौकरी 12 साल पहले छोड़ चुकी हैं। अब वह OHE विभाग में कार्यालय अधीक्षक के रूप में तैनात हैं। वे बताते हैं कि रेलवे स्टेशन पर खुद की आवाज़ सुनकर उन्हें बहुत अच्छा लगता है।

Related posts

टी-20 विश्व कप: मोहाली में महासंग्राम, अब हारे तो सब हारे!!

Ashutosh Srivastava
9 years ago

Keep eyes shut, ears open to perceive others’ emotions

Shivani Arora
7 years ago

Special Story:- हरदोई में एक परिवार की छह लड़कियों में 5 मूक बधिर

Desk
2 years ago
Exit mobile version