अंतर्राष्ट्रीय फुटबाॅल महासंघ (फीफा) की ताजा जारी की गई रैंकिंग में भारतीय फुटबाॅल टीम दो पायदान का नुकसान उठाना पड़ा है। अब भारतीय फुटबाॅल टीम 132वें स्थान पर खिसक कर नीचे आ गई है। भारत के 233 रेटिंग अंक है।

रैंकिंग में नीचे खिसका भारत-

  • फीफा की ताजा रैकिंग में भारतीय फुटबाॅल टीम 132वें स्थान पर आ गई है।
  • इस रैंकिंग में गुयाना को पांच और नाइजर को तीन स्थान का फायदा हुआ है।
  • इसी कारण रैंकिंग में भारत को दो स्थानों का नुकसान उठाना पड़ रहा है।
  • भारत के अलावा मालदीव (140), नेपाल (170), भूटान (177), बांग्लादेश (193), श्रीलंका (197) और पाकिस्तान (198) है।
  • विश्व रैंकिंग में 33वें नंबर के साथ ईरान एशिया महाद्वीप में भारत शीर्ष पर है।
  • दक्षिण एशियाई फुटबाॅल परिसंघ (सैफ) में भारत सबसे ऊपर है।
  • एशियाई फुटबाॅल परिसंघ (एएफसी) के 46 देशों में भारत 19वें नंबर पर है।
  • इस रैकिंग में अर्जेंटीना की टीम शीर्ष स्थान पर बरकरार है।
  • अर्जेंटीना को 1644 अंक मिले है।
  • अर्जेंटीना के बाद चिली, जर्मनी, ब्राजील और बेल्जियम है।
  • इसके अलावा फ़्रांस छठे, कोलंबिया सातवे और पुर्तगाल आठवे स्थान पर है।

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलियाई अखबार ने भारतीय कप्तान विराट और कोच कुंबले पर लगाये गंभीर आरोप

यह भी पढ़ें: ज्वाला गुट्टा ने की बैडमिंटन अकादमी लांच करने की घोषणा

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें