अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) के कार्यकारी बोर्ड ने आगामी विश्वकप हॉकी टूर्नामेंट के लिए कुछ बदलावों को मंज़ूर दे दी है. दुबई में दो नवम्बर को एफआईएच की बैठक में कई अहम फैसले लिए गये थे जिन्हें एफआईएच ने मंजूरी दे दी. 2018 में होने वाले विश्वकप में 16 टीमें हिस्सा लेंगी. इससे पहले विश्व कप में 12 टीमें हिस्सा लेती थीं. यह नियम एक जनवरी 2017 से लागू होगा.

हॉकी में हुए कई बदलाव-

  • 2018 हॉकी टूर्नामेंट में 16 टीमें खेलेंगी जिसमे चार पूल में चार-चार टीमों को विभाजित किया जायेगा.
  • सभी पूलों से विजेता टीम को क्वार्टरफाइनल में प्रवेश मिलेगा.
  • हर पूल की आखिरी स्थान की टीम बाहर हो जाएगी.
  • प्रत्येक पूल से दूसरे और तीसरे स्थान की टीमों के बीच मैचों से बाकि की चार क्वार्टरफाइनल टीमों का निर्णय होगा.
  • एलिमिनेशन के समय टीम के प्रदर्शन के आधार पर उनकी रैंकिंग तय होगी.
  • इसके अलावा 2022 हॉकी विश्वकप में महिलाओं और पुरुषों की 16 टीमों के बीच प्रतियोगिता होगी.
  • सभी अंतर्राष्ट्रीय हॉकी मैचों में चार क्वार्टर खेले जाएंगे जिसकी अवधि 15-15 मिनट होगी.
  • हॉकी के ये नियम एक जनवरी 2017 से लागू होगा.

यह भी पढ़ें: एक पिता ने अपनी सात बेटियों को बनाया राष्ट्रीय पहलवान

यह भी पढ़ें: अंडर-19 एशिया कप: श्रीलंका को हराकर भारत ने जीता खिताब

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें