आज का दिन क्रिकेट के इतिहास का आज बेहद महत्वपूर्ण दिन है. आज ही के दिन क्रिकेट के इतिहास में टेस्ट मैच का आरंभ हुआ था. आज ही के दिन आधिकारिक तौर पर मान्यता प्राप्त क्रिकेट टेस्ट मैच की शुरुआत हुई थी. यह मैच इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में शुरू हुआ था.
मान्यता प्राप्त टेस्ट मैच की शुरुआत हुई थी आज-
- आज टेस्ट क्रिकेट 140 साल का हो चुका है.
- आज ही के दिन साल 1877 को पहला आधिकारिक तौर पर मान्यता प्राप्त टेस्ट मैच शुरू हुआ था.
- यह मैच 15 मार्च 1877 को आरंभ हुआ था.
- इस मैच की समाप्ति 19 मार्च 1877 को हुई थी.
- यह मैच इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था.
- पहला टेस्ट मैच दोपहर डेढ़ बजे शुरू हुआ था.
- इस मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 45 रनों से अपने नाम किया था.
- गूगल ने टेस्ट क्रिकेट के 140 साल पूरे होने पर डूडल भी बनाया है.
- बता दें की इससे पहले संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा के बीच टेस्ट खेला गया था.
- लेकिन इसे आधिकारिक टेस्ट मैच नहीं माना गया.
यह भी पढ़ें: बीसीसीआई ने किया राहुल द्रविड़ को राष्ट्रीय टीमों की जिम्मेदारियों से मुक्त
यह भी पढ़ें: फीफा रैंकिंग में भारतीय फुटबाॅल टीम को उठाना पड़ा दो स्थानों का नुकसान
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#140th anniversary of first cricket test match
#140th anniversary of first test match
#140th anniversary of test match
#Australia
#cricket
#England
#England and Australia
#First Cricket Test Match
#first test match
#FirstTestMatch
#MCG
#Melbourne Cricket Ground
#Melbourne Cricket Ground (MCG)
#Test
#when was the first cricket test match
#क्रिकेट
#क्रिकेट टेस्ट मैच
#टेस्ट मैच