हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच नियुक्त हुए अनिल कुंबले ने बुधवार को पहली प्रेस कांफ्रेंस में हिस्सा लिया।

शार्ट लिस्ट में नहीं थे कुंबले:

  • भारतीय क्रिकेट टीम के नए कोच अनिल कुंबले ने पहली प्रेस कांफ्रेंस की।
  • इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर अपने विचार रखे।
  • गौरतलब है कि, कुंबले का चयन काफी विवादित रहा था।
  • कुंबले शार्ट लिस्ट में भी नहीं थे, वहीँ टीम डायरेक्टर रवि शास्त्री कोच बनने की दौड़ में सबसे आगे चल रहे थे।
  • हालाँकि, कुंबले ने किसी तरह के मन-मुटाव की बात नहीं कही, बल्कि उन्होंने कहा कि कोच बनने के बाद मुझे सबसे पहला फ़ोन रवि शास्त्री का ही आया था।
  • उन्होंने आगे कहा कि, मैं रहूँ या रवि, हम सभी चाहते हैं कि टीम अच्छा खेले।
  • कुंबले ने कहा कि फ़ोन पर रवि ने कहा कि, कुंबले तुम्हें बेहतरीन टीम मिली है, मुझे टीम के साथ रहने का मौका नहीं मिलेगा पर हम सब साथ मिलकर काम करेंगे।
  • एक कोच और खिलाड़ी उसके बाद एक कोच के तौर पर खुद को कैसे देखते हैं के जवाब में कुंबले ने कहा कि, मैं दोनों का फर्क समझता हूँ, जीते या हारे लेकिन फाइटिंग स्पिरिट बनी रहेगी।
  • गौरतलब है कि, भारतीय टीम जुलाई में वेस्टइंडीज का दौरा करेगी।
  • कोच कुंबले ने कहा कि, हम पहले टेस्ट पर फोकस करेंगे उसके बाद वनडे और टी-20 पर फोकस करेंगे।
  • कुंबले ने जानकारी दी कि, वेस्टइंडीज दौरे पर गेंदबाजों को इशांत शर्मा लीड करेंगे।\
  • उन्होंने ये भी कहा कि, मौजूदा टेस्ट टीम बहुत अच्छी है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें