इंटरनैशनल फेस्टिवल फॉर हॉकी में चार देशों के हॉकी टूर्नामेंट के पहले मैच में मेज़बान ऑस्ट्रेलिया के हाथों भारतीय हॉकी टीम को 3-2 से हार का सामना करना पड़ा. भारत के लिए दोनों गोल रुपिंदर पाल सिंह ने किए. ऑस्ट्रेलिया की तरफ दो गोल जेरेमी हेवार्ड और एक गोल ट्रेंट मिल्टन ने किया.

भारतीय टीम ने दी ऑस्ट्रेलिया को कड़ी टक्कर-

  • पहले क्वार्टर में दोनों टीमें कोई भी गोल करने में असफल रहीं.
  • दूसरे क्वार्टर में भारत को लगातार तीन पेनल्टी कार्नर मिले.
  • तीन मौकों पर शुरूआती दो में तो भारत असफल रहा.
  • लेकिन 21वें मिनट रुपिंदर पाल ने भारत को 1-0 से बढ़त दिलाई.
  • इस गोले के तीन मिनट बाद ही जेरेमी हेवार्ड ने एक गोल किया.
  • हाफ-टाइम तक स्कोर 1-1 रहा.
  • तीसरे क्वार्टर में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 36वें मिनट में हेवार्ड और 43वें मिनट में ट्रेंट मिल्टन ने गोल किया.
  • इन गोल के बाद ऑस्ट्रेलिया 3-1 से आगे हो गई.
  • अंतिम क्वार्टर के 53वें मिनट में रुपिंदर ने एक गोल कर भारत को कुछ उम्मीद ज़रूर दी.
  • लेकिन इसके बाद भारत का हर प्रयास बेकार गया.
  • इस मैच को जीत कर ऑस्ट्रेलिया ने टूर्नामेंट में शानदार आगाज़ किया.

यह भी पढ़ें: हॉकी जूनियर वर्ल्ड कप के लिए भारतीय जूनियर पुरुष टीम पहुँची लखनऊ

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें