ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन ने पुराने दिनों को याद करते हुए बताया है कि उनकी और हरफनमौला खिलाड़ी शेन वॉटसन की लंबी दोस्ती की शुरुआत किस तरह हुई थी. मिचेल जॉनसन ने बताया, ‘शेन वॉटसन ने मेरा सिर टॉयलेट से टकरा दिया था.’

दोस्ती की शुरूआत एक गंदे काम से हुई-

  • मिचेल जॉनसन ने इस बात का ज़िक्र अपनी आत्मकथा ‘रेज़िलेट’ में किया है.
  • जॉनसन ने बताया है कि एडिलेड में क्रिकेट अकादमी में जब दोनों प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे थे.
  • तब वॉटसन ने एक बार उनका सिर टॉयलेट से टकरा दिया था.
  • साल 2000 में इस अकादमी के कोच रोडनी मार्श थे.
  • इयान चैपल, डेनिस लिली एवं जॉन इनवेरारिटी जैसे दिग्गज उन्हें प्रशिक्षण देने आते थे.
  • जॉनसन बताते हैं कि इस दौरन वहां सभी लोग ‘नेवर्स’ नाटक देखेने के लिए इकट्टठा होते थे.
  • ब्रेक के दौरान रेसलिंग किया करते थे.

वो एक दिन…-

  • जॉनसन ने बताया, ‘एक दिन मुझे भी कुछ लोगों ने ज़मीन पर पटक दिया था, और बाथरूम के दरवाज़े से घसीटते हुए मेरा सिर किसी ने टॉयलेट में फंसा दिया था.’
  • ‘मुझे ये बेहद ख़राब लगा और मैं ग़ुस्से में लाल हो गया था, किसी तरह मैंने ख़ुद को वहां से निकाला’
  • आगे उन्होंने बताया , ‘जिसने मेरा सिर पकड़ रखा उसका कॉलर मैंने पकड़ लिया.’
  • ‘मैंने पहले बेहद ग़ुस्से से देखा, लेकिन वह कोई और नहीं बल्कि वॉट्टो (शेन वॉट्सन) था.’
  • ‘दोनों ने एक दूसरे को मारने की कोशिश की, लेकिन मैंने फिर सोचा कि नहीं ये मेरा दोस्त है मैं इस पर हाथ नहीं उठाउंगा.’
  • जॉनसन ने कबूल किया कि उस वक्त वो गुस्से में थे.
  • मगर उसके बाद दोनों काफी अच्छे दोस्त बन गए थे.
  • दोनों 19 साल की उम्र से एक साथ क्रिकेट खेल रहे हैं.

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें