Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Special News

विशेष: अगर आपके माथे पर है 6 लकीरें, तो आपको ये जानना जरूरी है!

[nextpage title=”news” ]

क्या आप भी ज्योतिष विधा सीखना चाहते हैं! जी हाँ तो ये खबर सिर्फ आपके लिए ही है! किसी भी स्त्री या पुरुष के चेहरे को देखकर आप भी उसके बारे में बहुत कुछ जान सकते हैं! वेसे तो आपने अक्सर ही कई पंडितों, ज्योतिष शास्त्रियों, विद्वानों को भविष्य बताते देखा या सुना होगा! जब वह आपके चेहरे को देखकर आपके बारे में बता देते हैं! तब आप सोचते होंगे, कि वह लोग ऐसा कैसे कर लेते हैं! वहीँ जब वह हमारे भविष्य को पढ़ रहे होते हैं! तो हम बस मुँह बनाए उन्हें देखते रहते हैं! लेकिन अब आप भी इस तरह माथे (forehead) की इन 6 लकीरों को देखकर भविष्यफल जान जा सकते हैं.

जाने क्या कहती हैं, माथे की ये 6 लकीरें…

[/nextpage]

[nextpage title=”news” ]

माथे (forehead) की लकीरों को पढ़कर भविष्य बताना यह हिन्दू शास्त्र की बहुत प्रचलित विधा है, जिसे केवल भारत में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी व्यक्तित्व जानने के लिए प्रयोग में लाया जाता है.

अब आपको ज्योतिष के पास जाने की कोई जरूरत नहीं है! माथे की इन 6 लकीरों को पढ़कर आप जान सकते है अपना भविष्यफल.

ये रेखा माथे के बिल्कुल ऊपर होती है, जो व्यक्ति के सामाजिक स्वाभाव के बारे में बताती है! वे लोग जिनकी गुरु रेखा स्पष्ट दिखाई देती है, वे बहुत आध्यात्मिक होते हैं! पापी स्वभाव वाले लोगों को यह रेखा कम ही दिखाई देती है। इन लोगों को धन कमाने की कोई खास इच्छा नहीं होती है और ऐसे लोग अपनी जिद के आगे किसी की भी नहीं सुनते हैं.

जी हाँ ये रेखाएं माथे पर भौंहों के बीचो बीच होती है! बुध रेखा व्यक्ति के तेज़ दिमाग की ओर इशारा करती है! जिस व्यक्ति की यह बुध रेखा भौहों के बीच का स्थान लेती हुई दोनों कानों तक जाती है, वह व्यक्ति बेहद बुद्धिमान कहलाता है! धन के मामले में यह लोग बहुत किस्मत वाले होते हैं और ऐसे लोगों का कभी भी आर्थिक नुकसान नहीं होता है.

जी हाँ ये मंगल रेखा शुक्र रेखा से ऊपर होती है! यह रेखा आमतौर पर माथे के बिल्कुल बीच में होती है कहा जाता है कि अगर यह रेखा किसी व्यक्ति के माथे पर बिल्कुल स्पष्ट हो, तो यह उसके भीतर जुनून और कुछ कर दिखाने वाली प्रवृत्ति पैदा करती है.

जी हाँ ये रेखा हमारे माथे के बाईं ओर की भौंह के ठीक ऊपर होती है! यह रेखा बताती है कि व्यक्ति कितना धनवान और बुद्धिमान होगा! वहीँ अगर ये रेखा कही से टूटी हुई है, तो यह जीवन में आर्थिक संकट पैदा करती है! लेकिन ऐसी रेखा वाले लोग जीवन में कभी असफल नहीं होते हैं.

ये रेखा माथे पर चंद्र रेखा के बिल्कुल विपरीत दिशा में सूर्य रेखा दाई भौंह के ऊपर स्थित होती है! अगर व्यक्ति की यह सूर्य रेखा स्पष्ट और गहरी है! तो यह व्यक्ति को भाग्यशाली बनाती है! किन्तु इसका अनुपस्थित होना या हल्का दिखाई देना जीवन के अहम मुकामों पर कई रुकावटें पैदा करता है.

[/nextpage]

 

Related posts

Stop and shop at local markets for Diwali!

Minni Dixit
7 years ago

वीडियो: ब्रेक लगते ही 7 साल की बच्ची का सर फंसा बस की पाईप में!

Praveen Singh
8 years ago

हाथ में फ्रैक्चर, फिर भी पहुंची वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने

Namita
8 years ago
Exit mobile version