ओलंपिक कांस्य पदक विजेता गगन नारंग के अनुसार भविष्य में ओलंपिक के लिए आईएसएसएफ एथलीट आयोग की मिश्रित टीम की सिफारिशों को विश्व संस्था मंजूरी दे देता है तो इससे निशानेबाजी के माहौल को बड़ा झटका लगेगा।

फैसले को मिली मिश्रित प्रतिक्रिया-

  • आईएसएसएफ एथलीट समिति ने ओलंपिक खेलों के लिए मिश्रित टीम स्पर्धा की सिफारिश की है।
  • इस फैसले पर गगन नारंग का कहना है कि इस फैसले से निशानेबाजी के माहौल पर काफी असर पड़ेगा।
  • ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट अभिनव बिंद्रा की अध्यक्षता वाली समिति ने मिश्रित टीम इंवेट की सिफारिश की है।
  • बता दें कि पैनल ने डबल ट्रैप पुरुष स्पर्धा की जगह मिश्रित ट्रैप स्पर्धा के अलावा 50मी प्रोन पुरुष स्पर्धा को मिश्रित एयर राइफल स्पर्धा में बदलने की मांग की है।
  • इसके अलावा 50मी पिस्टल पुरुष स्पर्धा को मिश्रित एयर पिस्टल स्पर्धा में बदलने की मांग की गई है।
  • गगन नारंग के अनुसार पूरी दुनिया में प्रोन इवेंट लोकप्रिय है इसलिए इसमें बदलाव करना ठीक नहीं होगा।
  • नारंग ने कहा, ‘निशानेबाजी के इन तीन स्पर्धाओं को ओलंपिक से हटाने से करारा झटका लगेगा।’

यह भी पढ़ें: प्रशंसकों की हौसलाअफजाई शानदार प्रदर्शन करने की प्रेरणा देती है : पीआर श्रीजेश

यह भी पढ़ें: जब अनिल कुंबले ने एक ही पारी में चटकाए थे पाकिस्तान के 10 विकेट!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें