बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने खुद को बीसीसीआई का प्रबल दावेदार होने का दावा किया है. अनुराग ठाकुर को सुप्रीम कोर्ट द्वारा बीसीसीआई पद से हटाए जाने के बाद नया अध्यक्ष बनने की रेस में भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का नाम सबसे आगे चल रहा है.

दादा ने दावेदारी से किया इनकार-

  • सौरव गांगुली ने साफ़ किया कि वो इस दौड़ में मौजूद नहीं हैं.
  • उन्होंने कहा कि वो इस पद के लिए उत्तीर्ण नहीं हैं.
  • दादा ने कहा, ‘मेरा नाम गैरज़रूरी रूप से सामने आ रहा है, लेकिन मैं क्वालीफाई नहीं करता हूँ.’
  • उन्होंने कहा, ‘मैंने एक साल पूरा किया है (कैब अध्यक्ष के रूप में) और दो और साल बचे हैं.’
  • बता दें कि पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने बीसीसीआई अध्यक्ष बनने के लिए सौरव गांगुली का नाम सुझाया था.
  • गांगुली ने कहा कि संघ के पास उच्चतम न्यायालय के आदेशों को मानने के अलावा कोई चारा नहीं है.
  • उन्होंने कहा, ‘हम पदाधिकारियों को बैठक है जहाँ हम भविष्य पर फैसला करेंगे.’
  • गांगुली ने कहा कि कैब 22 जनवरी को ईडन गार्डन्स में भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे वन-डे के आयोजन के बाद ही आम सभा की विशेष बैठक करेगा.

यह भी पढ़ें: बीसीसीआई अध्यक्ष बनाने के लिए गावस्कर ने सुझाया गांगुली का नाम

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें