महावीर सिंह फोगट के जीवन पर आधारित फिल्म ‘दंगल’ ने पहले तीन दिन में ही 132.43 करोड़ की कमी कर कई बड़े रिकार्ड्स ध्वस्त कर लोहा मनवाया. फिल्म में गीता फोगट और बबीता फोगट का हरियाणा से ओलिंपिक तक का सफ़र दिखाया गया है. असल ज़िन्दगी में उनके इस सफ़र में उनके रियल लाइफ कोच प्यारे लाल सोंधी का बड़ा हाथ रहा है. फिल्म में कोच के किरदार को प्रमोद कदम के नाम से दिखाया गया है. लेकिन गीता के रियल कोच प्यारे लाल सोंधी फिल्म में दिखाए अपने किरदार से बेहद नाख़ुश हैं. उन्होंने नाराज़गी जताई है कि फिल्म में उनके किरदार के साथ खिलवाड़ किया गया है.

नेगेटिव किरदार से हुए नाख़ुश-

  • फिल्म में गीता और बबीता के कोच प्यारे राम सोंधी इस फिल्म में दिखाए गए अपने नेगेटिव किरदार से नाख़ुश हैं.
  • उन्होंने कहा, ‘फिल्म को हिट कराने और रोमांचक बनाने के लिए उनके किरदार के साथ ये खिलवाड़ किया गया है.’
  • सोंधी के अनुसार फिल्म में उनसे जुड़ी दिखाई गई सभी बातें निराधार हैं.
  • उन्होंने बताया कि गीता और बबीता उनकी बेटियों जैसीं हैं.
  • उन्होंने यह भी कहा, ‘मै फिल्म में दिखाए गए अपने किरदार के बारे में आमिर से बात करूँगा.’
  • प्यारे राम सोंधी ने यह भी कहा कि संतुष्टि नहीं मिलने पर इस मामले में कानूनी कार्यवाई भी करेंगे.
  • इसके अलावा उन्होंने तय किया है कि अब वो फोगट परिवार के साथ आगे कोई कोई भी संबंध नहीं रखेंगें.
  • सोंधी के साथ ही रेसलिंग फेडरेशन ने भी ‘दंगल’ में दिखाए गए तथ्यों को सिरे से नकार दिया है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें