आमिर खान की फिल ‘दंगल’ इन दिनों हर तरफ धमाल मचा रही है. यह फिल्म भिवानी के बलाली गाँव के महावीर फोगट और उनकी पहलवान बेटियों पर आधारित है. 12 साल से कम उम्र में गीता पहलवानी की प्रैक्टिस करने लगी थी. फिल्म में दिखाया गया है कि जब पहलवानी में बाल आड़े आने लगे तो महावीर फोगट ने अपनी बेटियों के बाल कटवा देते हैं. गीता आज एक अंतर्राष्ट्रीय स्तर की पहलवान हैं.
एक साल के अंदर ही कटवा दिए बाल-
- गीता फोगट का जन्म 15 दिसम्बर 1988 को हुआ था.
- महावीर ने जब बेटियों को पहलवानी शुरू करवाई तो एक साल के अंदर ही उनके बाल कटवा दिए.
- गीता फोगट ने प्रैक्टिस के दो साल के अंदर ही अपना पहला दंगल खेला था.
- बता दें कि महावीर फोगट के गाँव के नज़दीक ही दंगल खेला जाता था.
- गीता और बबीता घर में बने मिटटी के अखाड़े में प्रैक्टिस किया करती थी.
- अब वहाँ एक प्रोफेशनल प्रैक्टिस हॉल बना है.
- मालूम हो कि महावीर सिंह फोगट हरियाणा के बिजली बोर्ड में नौकरी करते थे