Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Special News

इस काम से 1 घंटे में 9 लाख रूपए कमाती है ये लड़की

girl earns

girl earns

दुनिया भर में हर कोई ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाकर अमीर बनना चाहता है। कुछ लोग मेहनती होते हैं और अपनी मेहनत के बल पर दुनिया में आगे बढ़ते हैं मगर कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो बिना मेहनत किये ही दुनिया में सब कुछ हासिल करना चाहते हैं। आज हम आपको ऐसी एक ऐसी लड़की के बारे में बतायेंगे जो घर में सिर्फ अपने सोफे पर बैठकर आराम से 1 घंटे में 9 लाख रूपये से ज्यादा कमा लेती है। ये सुनकर शायद किसी को यकीन नहीं हो रहा होगा मगर ये सच है।

घर बैठे कमाती है लाखों :

ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली चेल्सिया आराम से सोफे पर बैठकर लाखों-करोड़ों रुपए कमा रही हैं। इसमें सबसे दिलचस्प तो उसका काम है जिसकी वजह से उसे लाखों रुपए मिलते हैं। ये लड़की जो काम करती है उसके बारे में जानकार अक्सर लोग काफी हैरान रह जाते हैं। इस नौकरी में लड़की को सिर्फ आराम से काम करना होता है। इसके बदले में उसे सिर्फ कुछ घंटों के बहुत सारे पैसे मिलते हैं। चेल्सिया को सिर्फ लाइव देखने के लिए लाखों लोग ऑनलाइन आते हैं। इस स्ट्रिमिंग के सब्स्क्रिप्शन, विज्ञापन और स्पॉन्शरशिप के जरिए चेल्सिया को लाखों रूपये मिल जाते हैं।

[hvp-video url=”https://www.youtube.com/watch?v=-Gc62iL-7G0″ controls=”true” autoplay=”true” loop=”true” muted=”true” ytcontrol=”true”][/hvp-video]

बैठकर वीडियो गेम खेलती है लड़की :

ऑस्ट्रेलिया की चेल्सिया सिर्फ बैठ कर वीडियो गेम खेलती है और उसकी घर बैठे ही मोटी कमाई हो जाती है। चेल्सिया ने फार्मेसी में यूनिवर्सिटी डिग्री हासिल की हुई है। चेल्सिया का कहना है कि लाइव स्ट्रीमिंग से उसे जितनी कमाई होती है, उतनी उन्हें पढ़ाई के बाद नौकरी करके नहीं मिल सकती थी। चेल्सिया के साढ़े तीन लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। चेल्सिया की कमाई 1 घंटे में लगभग 1 हजार डॉलर से लाखों डॉलर तक है। चेल्सिया अपने पैसों से अपने परिवार का सारा खर्चा भी उठाती हैं और कुछ चैरिटी भी करती हैं।

Related posts

वीडियो: फोटोशूट के दौरान मॉडल ने दिए ऐसे रिएक्शन, इंटरनेट पर मचाई सनसनी

Praveen Singh
7 years ago

जीत के लिए टीम के हर खिलाड़ी का योगदान अहम- अनिल कुंबले

Namita
8 years ago

UCWeb : We will not breach trust of our users

Shivani Arora
7 years ago
Exit mobile version