Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Special News

VIDEO: भाई को बचाने के लिए गाय से भिड़ी 8 साल की बच्ची

girl saved brother from cow attack

girl saved brother from cow attack

इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया है. इस वीडियो ने हर किसी को सोचने पर मजबूर कर दिया है. बता दें कि कर्नाटक में एक ऐसा नजारा देखने को मिला है, जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है. यहां एक छोटे बच्चे पर अचानक एक गाय बहुत बुरी तरह से हमला कर देती है, लेकिन तभी उसकी छोटी बहन वहां आ जाती है और उसके बाद जो होता है उसे देख आप भी इस बच्ची की बहादुरी की तारीफ करेंगे. 

भाई के लिए जान पर खेल गई बहन:

आपको बता दें कि इस वीडियो को जिसने भी देखा वह इस बच्ची की तारीफ किये बिना नहीं रह पाया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि इस बच्ची ने किस तरह अपने भाई को मौत के मुंह से बाहर निकाला है. बता दें कि ये घटना 13 फरवरी की है जब आठ साल की आरती अपने छोटे चार साल के भाई कार्तिक के साथ घर के बाहर खेल रही थी.

 

https://youtu.be/HLp04clesmM

 

बता दें कि जब ये भाई बहन खेल रहे थे तभी इस बीच आरती अपने भाई के साथ खेलती हुई नजर आ रही थी. वहीँ इस दौरान  अचानक एक गुस्सेल गाय आ जाती है और वह उसके छोटे भाई पर हमला कर देती है. वहीँ गे को सी तरह छोटे भाई पर हमला करते देख बच्ची थोड़ी घबरा जाती है, लेकिन वह वहां से हटती नहीं है.

बच्ची इस हमले से जरा भी घबराती नहीं है और विपरीत परिस्थितियों में भी वह अपने भाई को बचाने के लिए गाय के सामने से अपने भाई को लेकर खतरे से बाहर आ जाती है.

आपको बता दें कि बच्ची की ऐसी बहादुरी की यह घटना पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद गई. वीडियो देखकर साफ पता चलता है कि अगर लड़की ने वक्त रहते सही कदम नहीं उठाया होता तो बच्चे की जान भी जा सकती थी. वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग बच्ची की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

प्रिया के इस VIDEO ने बढ़ाई मुसीबत, मुस्‍ल‍िम भावनाएं आहत करने का आरोप

Related posts

राहुल द्रविड़ रहेंगे 2019 तक भारत-A और अंडर-19 के कोच!

Namita
8 years ago

Kajol attends the special screening of ‘Incredibles2’ at Sunny Sound: Pics

Yogita
7 years ago

Users face outage on Social networking sites

Shivani Arora
8 years ago
Exit mobile version