Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Special News

ऐसे शौक पर प्रेमी ने खर्च किये करोड़ों, अब किया ऐसा बुरा हाल कि…

girlfriend murder boyfriend

कभी कभार कुछ घटनाएँ ऐसी होती हैं, जो लोगों को ऊपर से नीचे तक एकदम हिला कर रख देती हैं. बता दें कि गुजरात की एक खूबसूरत लड़की को ऐसी दर्दनाक मौत मिली है, जिसे देखकर हर किसी के रोंगटे खड़े हो जायेंगे. एक लड़के के पागलपन का शिकार हुई लड़की के साथ जो हुआ वह किसी के भी रोंगटे खड़े कर सकता है.  

केले के खेत में घटना को दिया अंजाम (girlfriend murder boyfriend):

आपको बता दें कि गुजरात के पेशे से बार डांसर लड़की मूल रूप से पंजाब के भठिंडा की रहने वाली ज्योति उर्फ निशा थी, जो कि भट्‌टी मुंबई में बार डांसर का काम किया करती थी और इस दौरान दो साल पहले इसकी मुलाकात प्रीतेश पटेल नाम के एक शख्स से हुई. इस बीच मुलाकात का सिलसिला ऐसा बढ़ा की दिनों को प्यार हो गया था.

girlfriend murder boyfriend

बता दें कि ज्योति बड़ी बड़ी पार्टियों में डांस करने का कम करती थी और वह अपने मेहनत और अपने बलबूते काम कर रही थी, लेकिन 27 दिसंबर को बर्थ डे वाले दिन ज्योति ड्राइवर संदीप सिंह और उसकी पत्नी निकिता के साथ टींबा आई, जहाँ वह करीब चार दिनों तक होटल में तहरी थी और इस दौरान ज्योति दुसरे शख्स से बात चीत कर रही थी. वहीँ  इसी बीच दोनों में कहा सुनी हो गई थी

हंसिया से काटकर की हत्या:

girlfriend murder boyfriend

बता दें कि बताया जा रहा है कि इसी बात को लेकर उसके प्रेमी ने ऐसा खौफनाक काम करने की ठान ली थी.  वहीँ जब वो लोग मुंबई से लौटकर सूरत आ रहे थे, तो प्रीतेश बीच में  चारों को खेत दिखाने कार से ले गया था. तभी मौके का फायदा उठाते हुए  संदीप और निकिता को कार से उतारकर ज्योति को अकेले केले के खेत में ले गया और वहां हसिए से उसकी हत्या कर दी.

girlfriend murder boyfriend

2 करोड़ रुपए खर्च किए थे प्रेमिका पर:

girlfriend murder boyfriend

जानकारी के मुताबिक  प्रीतेश ने अपनी प्रेमिका ज्योति के शौक के लिए उसपर करीब दो करोड़ रुपए खर्च किए थे, लेकिन ज्योति के दूसरे के साथ अफेयर से वह ऐसा बौखलाया कि उसने ज्योति की हत्या कर दी.

ये भी पढ़ें, अगर यहां पहुंच रही रेखा तो अचानक मिलेगा धन

Related posts

डेविस कप 2017: लिएंडर पेस के पास है सबसे सफल युगल खिलाड़ी बनाने का मौका

Namita
8 years ago

वीडियो: पति के टाइम ना देने पर ‘हाउसवाइफ’ ने उठाया ऐसा कदम कि…

Praveen Singh
7 years ago

व्यंग: कौन होगा दूल्हा ?

Krishnendra Rai
6 years ago
Exit mobile version