भारतीय हॉकी टीम के कप्तान और गोलकीपर पीआर श्रीजेश के अनुसार खेल में प्रशंसकों की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है। पीआर श्रीजेश ने प्रशंसकों को ही खिलाड़ियों का असली प्रशंसका बताया।
‘प्रशंसक हमारी ताकत’-
- भारतीय हॉकी टीम के कप्तान ने कहा, ‘प्रशंसक हमारी ताकत है।’
- आगे उन्होंने कहा, ‘ प्रशंसकों की हौसलाअफजाई से हमें शानदार प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिलती है।’
- पीआर श्रीजेश ने ये सारी बातें भारतीया खेल फैंस क्लब की तरफ से छत्तीसगढ़ की रेडियों जॉकी रचना नायक को वर्ष की सर्वश्रेष्ठ फैंस की ट्रॅाफी सम्मानित करते हुए कही।
- बता दें कि हाल ही में पीआर श्रीजेश को अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) की एथलीट समिति में शामिल किया गया है।
- इस मौके पर महिला पहलवान गीता फोगाट और बबीता फोगाट ने भी अपने प्रशंसकों का धन्यवाद किया।
- उन्होंने कहा, ‘हमें दुनिया भर के प्रशंसकों से मिले सम्मान से बहुत प्रोत्साहित है।’
- उन्होंने कहा कि प्रशंसक देश के लिए कुछ अच्छा करने वालों को प्रोत्साहित कर देशभक्ति का काम करते हैं।
- इंडियन स्पोर्ट्स फैंस क्लब के प्रबंधक जेम्स हूबर्ट ने इस क्लब के उद्देश्य की सराहना की।
- उन्होंने प्रशंसकों द्वारा खिलाड़ियों की प्रोत्साहित करने की भी प्रशंसा की।
यह भी पढ़ें: जब अनिल कुंबले ने एक ही पारी में चटकाए थे पाकिस्तान के 10 विकेट!
यह भी पढ़ें: ब्लाइंड टी-20 विश्व कप: भारत ने न्यूज़ीलैण्ड को दी 9 विकटों से मात
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#babita phogat
#Field Hockey player
#geeta phogat
#hindi me khel samachar
#hockey news
#Indian Women Wrestler
#khel samachar
#khel samachar in hindi
#P. R. Shreejesh
#PR Sreejesh
#sports news
#Sports News in Hindi
#Women Wrestler
#गीता फोगाट
#गोलकीपर
#गोलकीपर पीआर श्रीजेश
#पीआर श्रीजेश
#बबीता फोगाट
#भारतीय हॉकी टीम