विश्व महिला शतरंज चैंपियनशिप में भारत की ग्रैंडमास्टर द्रोणवल्ली हरिका ने टाईब्रेक में जॉर्जिया की सोपिको गुरामिशविली को मात देकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।

हरिका विश्व महिला शतरंज चैंपियनशिप के फाइनल में-

  • हरिका ने सोपिको गुरामिशविली को 3.5-2.5 अंक से हराया।
  • इसके साथ ही हरिका ने विश्व महिला शतरंज चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह बना ली।
  • हरिका ने रेपिड बाजियों में दबदबा बनाए रखा।
  • उन्हें पहले सेट में ही जीत दर्ज करनी थी लेकिन दूसरी बाजी में जीत के आसार होने के बावजूद उन्होंने गलतियां की।
  • लेकिन दस मिनट की बाजी में हरिका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वापसी की।
  • हरिका ने तीसरी बार अंतिम आठ में स्थान बनाया।
  • फाइनल में हरिका का सामना नाना जागनिद्जे से होगा।

पद्मिनी राउत को नहीं मिली सफलता-

  • इस चैंपियनशिप में दूसरी भारतीय खिलाड़ी पद्मिनी राउत को टाईब्रेकर में शिकस्त का सामना करना पड़ा।
  • उन्होंने पहला रेपिड मुकाबला चीन की तान झोंग्यी से जीत लिया था।
  • अंतिम आठ में पहुंचने के लिए उन्हें एक ड्रॉ की दरकार थी।
  • भारतीय खिलाड़ी पद्मिनी राउत ने एक अंक की बढत बना ली थी।
  • लेकिन इसके बावजूद वो तान झोंग्यी से हार गई।

यह भी पढ़ें: आईपीएल में चुने जाने वाले पहले अफगानी क्रिकेटर ने इस तरह ज़ाहिर की अपनी ख़ुशी

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें