दलीप सिंह राणा यानि ‘द ग्रेट खली‘ ने अपने जीवन में एक ऐसा दौर भी देखा है जब उनके माता पिता ढाई रुपया फीस नहीं भर सके और इसकी वजह से उन्हें 8 साल की उम्र में 5 रुपए कमाने के लिए गांव में उन्हें बागान में नौकरी करनी पड़ी थी। ऐसी ही खली के जीवन के संघर्ष की कई कहानियां उनकी किताब ‘द मैन हू बिकेम खली’ में जाहिर है।
खली ने देखा कठिन समय-
- इस किताब में विश्व हैवीवेट चैंपियनशिप जीतने वाले इस धुरंधर के जीवन के कई पहलुओं को छुआ है।
- स्कूल छोड़ने से लेकर दिहाड़ी मजदूरी तक दलीप सिंह राणा ने कई ऐसे खराब दौर झेले है।
- खली को अपने कद के कारण लोगों के उपहास का पात्र बनना पड़ता था।
- द ग्रेट खली को ढाई रुपए न होने के कारण स्कूल छोड़ना पड़ा।
- 5 रुपए कमाने के लिए उन्हें दिहाड़ी मजदूरी में खुद को झोंकना पड़ा।
- इन सब के बाद भी खली ने वो कर दिखाया कि जो उनसे पहले कोई भारतीय नहीं कर पाया था।
- ‘द ग्रेट खली‘ डब्लयूडब्लयूई में पहुंचने वाले पहले भारतीय पहलवान बने।
यह भी पढ़ें: पद्मश्री बॉक्सर लड़ रहे हैं कैंसर की जंग, घर बेचकर करा रहे इलाज
यह भी पढ़ें: क्यों पुरुष फुटबॉलर को ही दिया जाता है अर्जुन अवॉर्ड: बेमबेम देवी
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#actor
#Dalip Singh
#Dalip Singh Rana
#Great Khali Body
#Great Khali Body Workout
#Great Khali book
#Indian promoter
#khali in wwe
#life of great khali
#name of khali book
#powerlifter
#professional wrestler
#the great khali
#the man who become khali
#unknown facts of the great khali
#WWE Superstar The Great Khali
#द ग्रेट खली
#दलीप सिंह राणा