[nextpage title=”india” ]

GST को आज आधी रात के बाद से पूरे देश भर में लागू कर दिया जाएगा। केंद्र सरकार जहाँ इसे एक ऐतिहासिक निर्णय (tax) बता रही है तो वहीँ विपक्ष इसे सरकार की नाकामयाबी बता रहा है। आज हम आपको बताएँगे कि आम आदमी के सामान्य जीवन की किन वस्तुओं पर इसका कितना प्रभाव पड़ेगा।

[/nextpage]

[nextpage title=”india2″ ]

4 दर की गई है निर्धारित :

  • सामान्य जीवन पर भी GST का काफी ख़ास प्रभाव पड़ने वाला है।
  • 1 जुलाई से रोजाना की माँस, मछली, अंडे, सब्जियाँ, आटा, बेसन सहित कई पर GST नहीं लगेगा।
  • साथ ही ब्रेड, नमक, बिंदी, सिन्दूर, चूड़ियों पर भी GST नहीं लगाने का फैसला किया गया है।
  • दैनिक जीवन के मलाई, पनीर, कॉफ़ी, चाय, मसाले, साबूदाना, मिट्टी तेल, दवाई पर 5% GST लगेगा।
  • इसके अलावा मक्खन, पनीर, घी, सौंस, नमकीन, अगरबत्ती पर 12 % GST लगेगा।
  • साथ ही आयुर्वेदिक दवाएँ, दन्त पाउडर, सिलाई मशीन, सेलफोन, पर भी 12% GST लगेगा।
  • इसके अलावा पास्ता, पेस्ट्री, केक, सूप, आइसक्रीम, कैमरा, स्पीकर पर 18% टैक्स लगेगा।
  • साथ ही मोनिटर, नोट बुक्स, शुद्ध पानी, जैम पर 18 % टैक्स लगेगा।
  • इसके अलावा गुड़, चॉकलेट, पान मसाला, सोडा पानी, शैम्पू पर 28% GST लगेगा।
  • साथ ही बर्तन का साबुन, वाशिंग मशीन, ATM, मोटरसाइकिल, हवाई जहाज पर 28% लगेगा।
  • इसके अलावा कई अन्य वस्तुएँ है जिनमें 28% टैक्स लगेगा।

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें