पिछले कई दिनों से चला आ रहा आईपीएल का रोंंमाच अब अपनीी चरम सीमा पर पहुुॅॅच गया है। लीग मैचों के खत्‍म होने के बाद अब बारी उन मैचो की है जहां हर टीम करो या मरो की हालत में पहुंच चुकी है। अब वो मुकाबले होने वाले है जहां हार का मतलब होगा इस आईपीएल से अपने आपको बाहर करना।

इन नाॅॅकआउट मुकाबलों का पहला मैच आज आरसीबी और गुजरात लायर्स के बीच खेला जायेगा। अारसीबी की टीम विराट कोहली और एबी डिविलियर्स की बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर पिछले सात में से छह मैच जीत चुकी है। वही दूसरी तरफ अपने सभी प्रमुख बल्‍लेबाजों के योगदान के सहारे लीग राउंड में टॉप पर रहने वाली गुजरात लॉयन्स की टीम अपने पूरे फार्म में है। ऐसे में पहले क्‍वालीफायर्स  मैच में जो भी ‘बल्लेबाजी की जंग’ में अपना पलड़ा ऊपर रखेेगी, उसका ही पलड़ा भारी रहेगा।

गौरतलब है आईपीएल में पहली बार भाग ले रहे लॉयन्स ने लीग राउंड में 14 में से नौ मैच जीतकर 18 अंक के साथ टॉप प्लेस हासिल किया लेकिन आरसीबी ने आखिरी दौर में न सिर्फ बल्लेबाजी बल्कि गेंदबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन किया जिससे वह आठ मैचों में जीत से 16 अंक लेकर दूसरा स्थान हासिल करने में कामयाब रहा।

 

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें