19 साल के जिमनास्ट ब्रजेश यादव की जिमनास्टिक के अभ्यास के दौरान गिरने से गर्दन की हड्डी टूट गई थी जिसके बाद शनिवार शाम को उनकी मौत हो गई. उनकी मौत की खबर से शहर के खिलाड़ी शोक में है.

10 अक्टूबर को आगरा में हुआ था हादसा-

  • एकलव्य स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में अभ्यास के दौरान गिरने से ब्रजेश घायल हो गए थे.
  • अभ्यास के दौरान उनकी गर्दन की हड्डी टूट गई थी.
  • जिसके बाद उन्हें एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
  • खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री रामसकल गुर्जर की मदद से ब्रजेश का गुड़गाँव के एक अस्पताल में ऑपरेशन हुआ था.
  • ऑपरेशन के बाद उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगी थी.
  • इस कारण उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया था.
  • लेकिन शनिवार शाम उन्होंने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया.
  • ब्रजेश राज्य स्तर के मैडल विजेता रहे हैं.
  • वो नेशनल लेवल की तैयारी कर रहे थे.

मदद के लिए आगे आये थे कई हाथ-

  • होनहार खिलाड़ी ब्रजेश की हर किसी ने खुले हाथों से मदद की थी.
  • मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने डीएम को ट्वीट कर ब्रजेश का उपचार कराने के निर्देश दिए थे.
  • जिमनास्ट दीपा कर्मकार ने ब्रजेश के इलाज के लिए 50 हज़ार की मदद की थी.
  • पूरे देश के जिमनास्ट ने मिलकर उनके लिए 5 लाख इकठ्ठा किये थे.
  • इसके अलावा एक्टर अक्षय कुमार ने भी उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की थी.
  • लेकिन किसी की मदद और दुआएं काम नही आई.
  • जिमनास्ट ब्रजेश ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें