भारत की शीर्ष जिमनास्ट दीपा कर्माकर ने रविवार को अगस्त 2016 में होने वाले रियो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है और वे रियो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय महिला जिमनास्ट भी बन गई हैं।

52.698 अंक के साथ किया क्वालीफाईः

दीपा ने रविवार को रियो डि जनेरियो में अंतिम क्वालीफायर और और ओलंपिक परीक्षण प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया। । दीपा महिला कलात्मक वर्ग में चार उप डिवीजन में से पहले डिवीजन में नौवें स्थान पर रहीं। दीपा ने कुल 52.698 अंक जुटाकर रियो ओलंपिक में भारत की तरफ से अपनी जगह पक्की की।

दीपा ने प्रोडुनोवा वॉल्ट के जिरये 15.066 अंक जुटाए, जो कि प्रतियोगिता में शामिल 14 कैंडिडेट्स में सबसे ज्यादा स्कोर था। इसके साथ ही दीपा को अनइवन बार पर 11.700 प्वाइंट मिले। पर अनइवन बार पर उनक परफारमेन्स ज्यादा अच्छी नहीं रहीं। इसके बाद भारत के छोटे से राज्य त्रिपुरा की इस प्लेयर ने बीम और फ्लोर एक्सरसाइज से 13.366 और 12.566 जुटाए। और  इसी के साथ ओलिंपिक के लिए उनकी सीट पक्की हो गई।

dipa-karmakar
dipa-karmakar

दीपा ने कॉमनवेल्थ गेम्स में भी रचा था इतिहासः

इससे पहले दीपा कर्माकर ने इससे पहले ग्लासगो कॉमनवेल्थ गेम्स में कांस्य पदक जीतकर देश को गौरान्वित किया था, हालांकि जिमनास्टिक अधिकारियों ने पहले ही कहा था कि दीपा का क्वालीफाई करना लगभग तय है।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें