Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Special News

हाथों में बनने वाले दो तरह के निशान का है ख़ास मतलब

हर इंसान की किस्‍मत उसके हाथ के लकीरों में होती है जिसे जानने के लिए लोग अक्‍सर ज्‍योतिष शास्‍त्र का सहारा लेते हैं। हर व्‍यक्ति अपने भूत भविष्‍य और वर्तमान के बारे में जानने के लिए अपने हाथों की लकीरों का सहारा लेता है। हर कोई किसी न किसी समस्‍या से परेशान रहता है वहीं वो चाहता है कि उसकी परेशानियों का समाधान मिल जाए। कई बार देखा जाता है कि उसके काफी प्रयास करने के बावजूद वो इसमें सफल नहीं हो पाता है तभी वो ज्‍योतिष का सहारा लेता है। आज हम आपको कुछ ऐसे ज्योतिष विज्ञान के राज बतायेंगे जिन्हें जानकर सभी हैरान रह जायेंगे।

जानें X और M निशान का मतलब :

हममें से सभी के हाथों में अलग अलग तरह के निशान या फिर रेखाएं होती हैं और इसके साथ ही सभी के हाथों में बने हुए निशान का अर्थ भी अलग-अलग होता है। हर व्यक्ति जानना चाहता है कि उसके हाथों में बने हुए निशानों का अर्थ क्या होता है ? अगर आपके भी हाथ में X या M के निशान बने हुए हैं तो आज जान लें कि इस तरह के निशानों का आखिर क्या मतलब होता है।

hand line

आपके किसी संबंधी के हाथ की रेखाएं एक-दूसरे को काटती हुई जाती हैं, इसका मतलब है कि ये रेखाएं एक दूसरे को काटते हुए एक्स का निशान बनाती है तो ऐसे निशान बेहद किस्‍मत वालों के हाथ में होते हैं। ऐसे इंसानों की जिंदगी में कभी भी किसी चीज की कमी नहीं होती है।

अगर आपके या फिर आपके किसी भी मित्र के हाथ में M का निशान बना है तो आप समझ जाए कि ऐसे व्यक्तियों का स्वभाव अन्य लोगों से थोड़ा अलग होता है।

हमेशा चुनौतीपूर्ण कार्य को पूर्ण कर दिखाने कि अपने अंदर क्षमता रखते हैं। आपको ये तो समझ आ गया होगा कि ये दोनों रेखा बेहद ही किस्‍मत वालों के हाथों में होती है।

Related posts

सेंसेक्स डबल सेंचुरी मारते हुए पहली बार 36000 के पार

Shashank
7 years ago

सरकार ने दिया ये ‘तर्क’, जल्द बंद हो सकते हैं 2000 रु के नोट!

Praveen Singh
8 years ago

Some alternative and healthy breakfast options for you!

Shivani Arora
8 years ago
Exit mobile version