Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Special News

हरभजन सिंह के गुस्से का ये खिलाड़ी हुआ शिकार

IPL9 : HARBHAJAN SINGH

आईपीएल 2016: हरभजन सिंह एक बार फिर अपने गुस्से के वजह से विवादों में हैं। कल खेले गए मुंबई इंडियन्स और पुणे के बीच मैच के दौरान हरभजन सिंह अपने ही टीम के खिलाड़ी के साथ भीड़ गए और अपशब्द कहे।

ये वाकया उस वक्त सामने आया जब हरभजन सिंह गेंदबाजी कर रहे थे। 11वें ओवर की चौथी गेंद पर पुणे सुपरजाइंट्स के सौरव तिवारी ने शॉट खेला और मिड विकेट दौड़ते हुए रायडू आये और लांग ऑन से साउथी। रायडू ने गेंद रोकने के लिए डाइव लगा दी, रायडू ने अपने बगल से निकल रहे साउथी की तरफ गेंद उछाली लेकिन साउथी आगे निकल गए और गेंद 4 रनों के लिए सीमा रेखा के पार चली गई।

इसके बाद हरभजन सिंह गुस्से में आ गए और रायडू को गालियां दे डाली। रायडू भी इस बात से नाराज हो गए और हरभजन के पास चले गए। इस दौरान रायडू काफी गुस्से में थे और शांत होने के मूड में नहीं थे। अन्य खिलाड़ियों के समझाने के बाद ये दोनों खिलाड़ी हटे।

आईपीएल के पहले सीजन में ही आये थे विवादों में 

आईपीएल के पहले सीजन में हरभजन सिंह विवादों में आये जब मैदान पर उन्होंने पंजाब की तरफ से खेल रहे श्रीसंत को थप्पड़ मार दिया और श्रीसंत रो पड़े थे। इस घटना के बाद हरभजन को पुरे सीजन के लिए बाहर कर दिया गया था और श्रीसंत को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया था।

Related posts

व्यंग्य: “खरबूजे को देखकर खरबूजा रंग बदलता है”!

Sudhir Kumar
8 years ago

खुद को साबित करना चाहती हैं ऋतु फोगट

Namita
8 years ago

बीसीसीआई ने बिग बैश लीग से स्मृति और हरमनप्रीत को बुलाया वापस

Namita
8 years ago
Exit mobile version