हरमनप्रीत कौर को मिताली राज की जगह भारतीय महिला टी-20 क्रिकेट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है. मिताली वनडे टीम की कप्तान बनी रहेंगी, उन्हें टी-20 टीम में भी जगह दी गई है.

बीसीसीआइ ने किया टीम का एलान-

  • अगले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज और उसके बाद थाईलैंड में होने वाली टी-20 एशिया कप के लिए भारतीय क्रिकेट चयनकर्ताओं ने अपनी महिला क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी है.
  • ऑलराउंडर हरमनप्रीत कौर को भारतीय महिला टी-20 टीम का कप्तान बनाया गया है.
  • वो अगले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज में भारतीय टीम की कमान संभालेंगी
  • 10 नवंबर से वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज़ शुरू हो रही है.
  • वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे और इतने ही टी-20 मैच विजयवाड़ा में खेले जाएंगे.

एशिया कप के लिए टीम : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, मिताली राज, एस मेघना, वनिता वीआर, अनुजा पाटिल, वेदा कृष्णामूर्ति, सुषमा वर्मा, नुजहत परवीन, पूनम यादव, एकता बिष्ट, प्रीती बोस, झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे, मानसी जोशी.

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम : मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, थिरुष कामिनी, मोना मेश्राम, वेदा कृष्णामूर्ति, देविका वैद्य, सुषमा वर्मा, झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे, सुकन्या परिदा, एकता बिष्ट, राजेश्वरी गायकवाड़, दीप्ति शर्मा.

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, मिताली राज, एस मेघना, वनिता वीआर, अनुजा पाटिल, दीप्ति शर्मा, नुजहत परवीन, एकता बिष्ट, पूनम यादव, प्रीती बोस, वेदा कृष्णामूर्ति, झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे, मानसी जोशी.

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें