अंतर्राष्ट्रीय स्तर की पहलवान गीता फोगट और बबीता फोगट को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सम्मानित किया. बता दें कि चरखी दादरी ज़िले के बलाली गाँव निवासी फोगट परिवार की ज़िन्दगी के ऊपर बनी फिल्म ‘दंगल’ को अच्छी खासी प्रतिक्रिया मिल रही है.

हरियाणा सरकार दे रही है खेल को बढ़ावा-

  • गीता और बबीता अपने पिता महावीर फोगट के साथ मुख्यमंत्री आवास पर मनोहर लाल खट्टर से मिली.
  • मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि गीता और बबीता ने राज्य और देश को ख्याति दिलाई है.’
  • उन्होंने कहा, ‘उनके पिता ने भी पैतृक गाँव में विकास कार्यों की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा हैं.’
  • मुख्यमंत्री ने कहा कि 10 एकड़ क्षेत्र में खेल आधारभूत संरचना और सड़क मरम्मत कराने की मांग की गई है.
  • उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार खेल को बढ़ावा देने और राज्य को खेल का केंद्र बनाने के लिए कदम उठा रही है.
  • इसके अलावा मुख्यमंत्री ने लोगों से नकदी रहित लेन-देन करने का अनुरोध किया.
  • मालूम हो कि गीता फोगट और उनकी बहनें प्रो-रेस्लिंग लीग के दूसरे संस्करण में हिस्सा लेंगी.

यह भी पढ़ें: ‘सूर्य नमस्कार का धर्म से क्या ताल्लुक’- मोहम्मद कैफ़

यह भी पढ़ें: नए साल का पहला आतंकी हमला इस्तानबुल में, दो भारतीयों की मौत!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें