[nextpage title=”news” ]

कई जगह पर शिक्षा का स्तर ये है कि कहीं पर बच्चों के पढ़ने के स्कूल नहीं हैं. तो वहीँ कहीं पर स्कूल तक जाने की सड़के नहीं है, लकिन कुछ लोगों में पढ़ने का जज्बा ऐसा होता है कि वो स्कूल जाने के लिए मिलो दूर तक निकल जाते हैं. लेकिन क्या आपने दुनिया के सबसे खतरनाक स्कूल के बारे में कभी सुना है. जहां बच्चे स्कूल जाने के लिए अपनी जान तक दांव पर लगा देते हैं. जी हां आज हम आपके लिए ऐसी ही खबर लेकर आये हैं. जो आपके रोंगटे खड़े कर देगी. यहां एक गाँव में ऐसा खतरनाक स्कूल (high mountain) है, जहां जाने के लिए बच्चों को हर रोज अपनी जान खतरे में डालना पड़ता है. वहीँ बताया जा रहा है कि इसमें कई लोगों की मौत भी हो चुकी है. आगे की जानकारी के लिए बने रहें हमारी खबर पर.

ये भी पढ़ें, भारत की 4 सबसे डरावनी जगह, जहां होती हैं अजीबोगरीब घटनाएं!

अगले पेज पर पढ़ें ये पूरी खबर…

[/nextpage]

[nextpage title=”news” ]

देखें दुनिया का सबसे खतरनाक स्कूल (high mountain):

  • बता दें कि ये दुनिया का एक ऐसा खतरनाक स्कूल (high mountain) है.
  • जहां स्कूल जाने के लिए हर रोज बच्चे अपनी जान को खतरे में डालते हैं.

Shichuan

  • जी हां चीन के शिचुआन प्रांत के अतुलेर गांव का ये स्कूल बेहद खतरनाक है.
  • बता दें की यहां हर दिन बच्चों को बेहद कड़ी 800 मीटर की चढ़ाई चढ़ स्कूल जाना पड़ता है.
  • वहीँ सबसे हैरानी की बात तो ये है कि वापसी में इसी रास्ते से इन्हें नीचे भी उतरना पड़ता है.
  • बच्चों को ये पूरा सफर तय करने में कम से कम 3 घंटे लग जाते हैं.

Shichuan school 1

  • बता दें कि स्कूल जाने के लिए पथरीली चट्टान में कुछ जगहों पर लकड़ी के तख्तों वाली सीढ़ी भी लगाई गई है.
  • लेकिन ये सीढियां सिर्फ काम चलाऊ है, जिससे कई लोगों की फिसल कर गिरने से मौत भी हो चुकी है.
  • यहां बच्चों को हर दिन दो घंटे तक पहाड़ी रास्ते पर चलकर स्कूल पहुंचना पड़ता है और इन रास्तों पर एक भी रेलिंग नहीं है.
  • बता दें कि ये बच्चे घर से निलते हुए नदी और गहरी खाई को पार करते हुए स्कूल पहुँचते हैं.

[/nextpage]

[nextpage title=”news” ]

फिलिपींस का सबसे खतरनाक स्कूल:

  • यहां फिलिपींस में भी बच्चे अपनी जान खतरे में डाल कर स्कूलते हैं.

2

  • बता दें कि ये बच्चे स्कूल जाने के लिए टायरट्यूब में हवा भरकर नदी पार करते हैं.

इंडोनेशिया का सबसे खतरनाक स्कूल:

  • जी हाँ ये भी दुनिया का सबसे खतरनाक स्कूल (high mountain) है, जो कि इंडोनेशिया के ही लेबना हुंग जिले में है.

3

  • बता दें कि नदी पार स्कूल जाने के लिए रस्सी वाले जुगाड़ को पार करना ही पड़ता है.

ये भी पढ़ें, ‘गूगल’ ने लॉन्च किया फ्री बैकअप टूल, क्रैश होने पर स्टोर रहेंगी फाइल्स!

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें