भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान पी.आर. श्रीजेश के खाते में नई उपलब्धि दर्ज हो गई है। कप्तान श्रीजेश को अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) की खिलाड़ी समिति का सदस्य बनाया गया। उन्हें एफआईएच के 8 वर्तमान व पूर्व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों की कमेटी में शामिल किया गया है।
श्रीजेश को मिली बड़ी जिम्मेदारी-
- पी.आर. श्रीजेश को अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआइएच) की खिलाड़ी समिति का सदस्य बनाया गया।
- एफआईएच खिलाड़ी समिति में आठ मौजूदा और पूर्व खिलाड़ी शामिल होते है।
- इस समिति की जिम्मेदारी एफआईएच और खिलाड़ियों के बीच संपर्क का जरिया बनने की होती है।
- ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि वैश्विक संस्था की फैसला करने की प्रक्रिया में खिलाडि़यों की बात भी सुनी जाए।
- श्रीजेश ने कहा कि वह एफआईएच द्वारा दी गई जिम्मेदारी को लेकर उत्सुक हैं।
- उन्होंने कहा कि एफआईएच की खिलाड़ी समिति का हिस्सा बनना बड़े सम्मान की बात है।
- इस समिति में कई महान अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी भी शामिल हैं।
- श्रीजेश की अगुवाई में भारतीय टीम ने पिछले साल लंदन में एफआईएच चैंपियंस ट्रॅाफी में रजत पदक जीत था।
- इस समय श्रीजेश 21 जनवरी से शुरू हो रही हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) की तैयारियों में लगे हैं।
- इस लीग में वह उत्तर प्रदेश विजार्ड्स की ओर से खेलते नज़र आएंगे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#current captain of Indian national team
#FIH Committee member
#HIL
#hockey captain Sreejesh
#Hockey India League
#IHF
#India men's national field hockey team
#International Hockey Federation
#PR Sreejesh
#Sreejesh
#अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ
#उत्तर प्रदेश
#उत्तर प्रदेश विजार्ड्स
#एचआईएल
#एफआईएच
#पीआर श्रीजेश
#भारतीय पुरुष हॉकी टीम
#भारतीय हॉकी टीम
#श्रीजेश
#हॉकी इंडिया लीग