पूल-डी में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वर्ल्ड कप का लीग मैच मेजर ध्यान चंद स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच का पहले हाफ का नतीजा दोनों टीमों के एक-एक गोल से बराबरी पर रहा. यह हॉकी मैच बेहद रोमांचक हो रहा है. इस मैच में भारत ने 2-1 से जीत हासिल की. मंदीप सिंह को ‘मैन ऑफ़ द मैच’ मिला.

[ultimate_gallery id=”36032″]

फर्स्ट हाफ ने दोनों टीम दमदार-

  • भारत ने खेल की शुरुआत बेहद शानदार तरीक़े से की.
  • टीम इंडिया ने बेहद ही आक्रामक तरीक़े से खेल की शुरुआत की.
  • फर्स्ट हाफ में भारत की तरफ से पहला गोल हुआ.
  • ये पहला गोल भारतीय टीम के कप्तान हरजीत सिंह ने किया.
  • इसके बाद खेल की 18वें मिनट के अंत में टीम इंडिया को पेनलिटी कार्नर मिला.
  • लेकिन टीम इंडिया सफल नहीं हो पाई.
  • फर्स्ट हाफ के आखिरी सातवें मिनट में साउथ अफ्रीका को मिला पेनलिटी कार्नर.
  • इस पेनलिटी कार्नर का मेहमान टीम ने किया उपयोग.
  • साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी बोव्रेड ने किया गोल.
  • भारत और साउथ अफ्रीका का स्कोर 1-1 से बराबरी पर.
  • फर्स्ट हाफ के आखिरी मिनट में भारत को मिला पेनलिटी कार्नर,
  • लेकिन इस पेनलिटी कार्नर को भारतीय टीम उपयोग नहीं कर सकी.
  • फर्स्ट हाफ की समाप्ति.
  • भारत और साउथ अफ्रीका 1-1 से बराबरी पर.

सेकंड हाफ में की जीत के लिए मशक्कत-

  • इसकी शुरुआत दोनों टीमों ने जीत के लिए की.
  • खेल के 40वें मिनट में भारत को मिला पेनलिटी कार्नर.
  • लेकिन इस पेनलिटी कार्नर का उपयोग करने में टीम रही नाकामयाब.
  • खेल के 55वें मिनट में तें इंडिया की तरफ से हुआ एक और गोल.
  • यह गोल टीम इंडिया के मंदीप सिंह ने किया.
  • भारत ने साउथ अफ्रीका से 2-1 से बनाई बढ़त.
  • साउथ अफ्रीका को मिला पेनलिटी कार्नर.
  • लेकिन इस पेनलिटी कार्नर का उपयोग नहीं हो सका.
  • इसी के साथ टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 2-1 से मात दी.

यह भी पढ़ें: जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप: साउथ अफ्रीका को हराने के लिए टीम इंडिया तैयार

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें