जूनियर हॉकी विश्वकप हॉकी पर भी मौसम का कहर दिख रहा है. पहले दिन के दौरान हुए कोहरे के कारण अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) ने कार्यकर्मों में बदलाव किये है. एफआईएच ने बताया कि रात को कोहरे के कारण कार्यक्रम में फेरबदल किया गया है.

अब रोज़ पांच मैच ही खेले जायेंगे-

  • स्पोर्ट्स कॉलेज के ध्यानचंद स्टेडियम में शुक्रवार को छह मुकाबलें होने थे.
  • लेकिन ख़राब मौसम होने के कारण केवल पांच मैच ही होंगे.
  • शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया और कोरिया के बीच मुकाबला होना था.
  • लेकिन अब यह मैच 13 दिसम्बर को खेला जायेगा.
  • इसके अलावा 12 दिसम्बर को इंग्लैंड और कनाडा के बीच होने वाला मैच अब 13 दिसम्बर को खेला जायेगा.
  • एफआईएच ने 13 दिसम्बर को विश्राम रखा था.
  • लेकिन कोहरे के कारण किये गए फेरबदल से यह निर्णय लिया गया है.

फेरबदल के बाद समय सारणी- 

09 दिसम्बर

पूल ए: अर्जेंटीना बनाम ऑस्ट्रिया (10:00 बजे)

पूल बी: बेल्जियम बनाम मिस्र (12:00 बजे)

पूल सी: स्पेन बनाम जापान (14:00 बजे)

पूल सी: न्यूज़ीलैण्ड बनाम जर्मनी (16:00 बजे)

पूल बी: नीदरलैंड बनाम मलेशिया (18:00 बजे)

10 दिसम्बर

पूल ए: कोरिया बनाम ऑस्ट्रिया (12:00 बजे)

पूल डी: द. अफ्रीका बनाम कनाडा (14:00 बजे)

पूल ए: अर्जेंटीना बनाम ऑस्ट्रेलिया (16:00 बजे)

पूल डी: भारत बनाम इंग्लैंड (18:00 बजे)

11 दिसम्बर

पूल सी: जर्मनी बनाम जापान (12:00 बजे)

पूल बी: बेल्जियम बनाम नीदरलैंड (14:00 बजे)

पूल बी: मलेशिया बनाम मिस्र (16:00 बजे)

पूल सी: स्पेन बनाम न्यूज़ीलैण्ड (18:00 बजे)

12 दिसम्बर

पूल ए: ऑस्ट्रेलिया बनाम ऑस्ट्रिया (10:00 बजे)

पूल ए: कोरिया बनाम अर्जेंटीना (12:00 बजे)

पूल बी: नीदरलैंड बनाम मिस्र (14:00 बजे)

पूल बी: मलेशिया बनाम बेल्जियम (16:00 बजे)

पूल डी: भारत बनाम द. अफ्रीका (18:00 बजे)

13 दिसम्बर

पूल डी: इंग्लैंड बनाम कनाडा (10:00 बजे)

पूल ए: ऑस्ट्रेलिया बनाम कोरिया (12:00 बजे)

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें