ठाकुर द्वारकाधीश मंदिर में मची होली की धूम

मथुरा-

बसंत पंचमी से ही होली का कार्यक्रम समूचे ब्रज मंडल में शुरू हो जाता है और यह होली का पर्व लगातार 40 दिनों तक मनाया जाता है और ब्रज के सभी मंदिरों में भी होली का कार्यक्रम शुरू हो जाता है । हर मंदिर में रसिया गायन, रंग की होली, गुलाल की होली , फूलों की होली एवं भव्य कार्यक्रम प्रारंभ हो जाते हैं। इसी के चलते पुष्टिमार्गीय संप्रदाय के ठाकुर द्वारकाधीश मंदिर में होली का कार्यक्रम प्रतिदिन चल रहा है । इसी क्रम में शनिवार को मंदिर द्वारकाधीश में होली देखने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा और मंदिर में द्वारकेश मंडल के द्वारा रसिया गायन का आयोजन किया गया, जिसमें देश विदेश से आए श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया । बृज की अनूठी होली को देखने के लिए देश-विदेश से श्रद्धालु तो आते हैं । रसिया गायन में ढोल नगाड़ों के साथ राधा कृष्ण के भजनों पर श्रद्धालु नाचते गाते हुए नजर आए।
इस कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए मंदिर के मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी ने बताया कि समूचे ब्रज में 40 दिन की होली होती है और द्वारकाधीश मंदिर में प्रति दिन रसिया का कार्यक्रम चल रहा है ।
वहीं बाहर से आए श्रद्धालुओं ने बताया कि वे ब्रज में आकर होली का आनंद लेते हैं और ब्रज में आकर होली खेलने से एक नई अनुभूति प्राप्त होती है।

Report – Jay

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें