पीवी सिंधू ने हांगकांग ओपन में क्वार्टरफाइनल जीतकर सेमीफाइनल में स्‍थान बनाया है. अगर साइना नेहवाल अपने क्वार्टरफाइनल में हांगकांग की शटलर को हरा देती है तो सेमीफाइनल में सिंधू और साइना के बीच मुकाबला हो सकता है.

सिंधु ने किया सेमीफाइनल में प्रवेश-

  • क्वार्टरफाइनल जीतकर सिंधू ने फाइनल्स में अपनी जगह पक्की कर ली है.
  • सिंधू ने सिंगापुर की शियायु लियांग को हराकर सेमीफाइनल में स्‍थान बनाया है.
  • उन्होंने संघर्षपूर्ण क्वार्टरफाइनल में 21-17, 21-23, 21-18 से जीत हासिल की.
  • इससे पहले सिंधू ने प्री. क्वार्टर में चीनी ताइपो की सू या चिंग को 21-10, 21-14 से मात देकर क्वार्टर फाइनल में स्थान बनाया था.
  • पिछली सप्ताह उन्होंने अपना पहला सुपर सीरीज़ प्रीमियर ख़िताब जीता था.

सेमीफाइनल के लिए खेलेंगी साइना-

  • गुरुवार को साइना ने एकल वर्ग के दूसरे दौर के मुक़ाबले में जापान की सायाका साटो को हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया है.
  • उन्होंने सायाका को 51 मिनट में 21-18, 9-21, 21-16 से हराया.
  • अब साइना का मुकाबला हांगकांग की शटलर से होगा.
  • अगर साइना यह क्वार्टरफाइनल जीत जाती है तो सेमीफाइनल में उनका मुकाबला सिंधू से होगा.

अजय जयराम और समीर वर्मा ने भी हासिल की जीत-

  • पुरुष एकल वर्ग में जयराम ने चीन के हुआंग यूशियांग को 21-18, 21-19 से हराया.
  • समीर वर्मा ने जापान के कजुमासा साकाई को 19-21, 21-15, 21-11 से मात दी.
  • भारत के शीर्ष वरीय पुरुष खिलाड़ी एच. एस. प्रनॉय को दूसरे दौर के मुक़ाबले में मलेशिया के चोंग वेई फेंग ने हराया.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें