Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Special News

कैसे रखें पार्टी ड्रेस को हमेशा नया?

पार्टी ड्रेस को हमेशा नया रखना सबसे बड़ा टास्क होता है. इस वक़्त शादी का सीजन चल रहा है और हर कोई पार्टीज़ में सबसे अलग और खूबसूरत लगना चाहता है. ऐसे में जरुरी हो जाता है की हम अपने पार्टी ड्रेस को सही से रखें. ताकी आगे जरुरत पड़ने पर भी उसे पहना जा सके.

यूं रखें अपने कीमती कपड़ों का ख्याल:

सबसे पहले तो आप अपनी डिज़ाइनर ड्रेस को कभी खुद न धुलने लग जाएं. उसे ड्राई क्लीनिंग के लिए दें जिससे आपके कपड़ों की रंगत भी बनी रहे. घर पर डिटर्जेंट के इस्तेमाल करने से अक्सर आपकी पार्टी ड्रेस के कपड़े पर फर्क पड़ा है और उसकी चमक भी चली जाती है. इसलिए पूरी कोशिश करें की घर पर ड्रेस को साफ़ न करें.

अपनी पार्टी ड्रेस को हमेशा हेंगर में टांग कर अच्छी तरह से अलमारी में रखें. इससे आपकी ड्रेस नई नई भी बनी रहती है और ड्रेस का लुक और आउटलेट भी नहीं ख़राब होता है.  अपनी अलमारी में हमेशा नेफ्थिलीन बाल्स दाल कर रखें. इससे अल्मारी में रखे कपड़े ख़राब नहीं होते और कपड़ो में लग जाने वाले कीड़े भी पैदा नहीं होते.

अपनी ड्रेस को कभी ऐसे जगह पर न रखे जहां पर नमी या सीलन हो. इससे आपके ड्रेस का मेटेरीयल ख़राब हो सकता है या गल भी सकता है. इसलिए अपनी ड्रेस को हमेशा मलमल के कपड़े या कॉटन के कपड़े में लपेटकर रखे. ऐसा करने से आपकी पार्टी ड्रेस का रंग काला नहीं पड़ेगा.

अगर आप ट्रेवल कर रहें हैं तो अपनी डिज़ाइनर ड्रेस को एसिड फ्री और रंग ना छोड़ने वाले टिश्यू पेपर्स में लपेटकर रखें. पार्टी के दौरान कोशिश करें की आप अपनी ड्रेस पर परफ्यूम न डालें. क्युकी अगर आपकी ड्रेस पर हैवी वर्क है तो वह इससे ख़राब हो सकता है.

मेकअप में इस्तेमाल करें टेलकम पाउडर

 

Related posts

कोहली के आने के बाद टीम के नए कोच पर होगा फैसला: सौरव गांगुली

Namita
7 years ago

PHOTOS: Oops मोमेंट का शिकार हुई जैकलिन

Praveen Singh
7 years ago

वीडियो: जब आदमी ने मगरमच्छ के मुंह में डाला अपना सिर और तभी…

Praveen Singh
7 years ago
Exit mobile version