हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (एचपीसीए) के क्यूरेटर सुनील चौहान ने कहा कि उन्होंने निर्णायक टेस्ट के लिए उछाल वाला विकेट तैयार किया है। साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत-आस्ट्रेलिया के बीच होने वाले अंतिम टेस्ट के लिए पिच तैयार करने में टीम प्रबंधन ने हस्तक्षेप नहीं किया है।

विकेट में होगा उछाल-

  • पिच क्यूरेटर सुनील चौहान ने साफ किया है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट में पिच को तैयार करने के लिए टीम प्रबंधन ने हस्तक्षेप नहीं किया है।
  • सुनील चौहान ने बताया कि उन्होंने इस मुकाबले के लिए उछाल वाला विकेट तैयार किया है।
    धर्मशाला में अधिकतम तापमान 19 डिग्री है।
  • उन्होंने बताया कि पिच में थोड़ी नमी है ऐसे में संभावना है कि गेंद टप्पा खाने के बाद मूव करे।
  • क्यूरेटर के अनुसार पिच में बाउंस होने के कारण स्पिनर को बढि़या उछाल मिलेगा।
  • सुनील चौहान ने विश्वास दिलाया कि इस पिच पर मैच पांच दिन तक चलेगा।
  • उन्होंने कहा कि वो ऐसी पिच पर भरोस रखते है जहां नतीजा बेहतर आए।
  • हर साल धर्मशाला की पिच की ऊपरी सतह को बदला जाता है।
  • ऊपरी सतह को बदलने के कारण पिच टूटती नहीं है।

यह भी पढ़ें: आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में अपना स्थान बचाने उतरेगी ऑस्ट्रेलिया!

यह भी पढ़ें: मिशेल स्टार्क ने दी अश्विन को सर पर गेंद मारने की धमकी!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें