हुंडई इलेक्ट्रॉनिक्स ने व्यापक उत्पाद श्रृंखला के साथ भारतीय बाजार में किया प्रवेश

  • लखनऊ, 20 फरवरी 2019: हुंडई इलेक्ट्रॉनिक्स ने इलेक्ट्रॉनिक्स
  • एवं घरेलू उपकरणों की व्यापक उत्पाद श्रृंखला के साथ भारतीय बाजार में प्रवेश किया है।
  • कंपनी ने स्मार्ट एलईडी, एयर कंडीशनर, वाशिंग मशीन और रेफ्रिजरेटर जैसे उत्‍पादों की पेशकश की है।
  • सुविधा का नया स्तर और विस्तृत कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिये डिजाइन किए गए,
  • हुंडई इलेक्ट्रॉनिक्स द्वारा सभी सेगमेंट्स में उत्पादों को नवीनतम तकनीकों
  • जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग फीचर्स से सुसज्जित करने पर फोकस किया गया है।
  • स्मार्ट टीवी इमैजिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, प्रोडक्ट मॉनिटरिंग
  • और टेक्नोलॉजी इंफॉर्मेटिक्स में अग्रणी होने के नाते कंपनी भारत में बाजार के शोध,
  • उत्पाद नवोन्मेष और प्रतिभा अधिग्रहण पर केन्द्रित होगी।
  • इस अवसर पर हुंडई इलेक्ट्रॉनिक्स के मुख्य परिचालन अधिकारी श्री अभिषेक मालपानी ने कहा, ‘
  • ‘हुंडई इलेक्ट्रॉनिक्स ने लोगों के काम, खेल और जीवन में बड़ा परिवर्तन लाने के लिये सतत् प्रयास किया है।
  • इस वर्ष हम उत्पादों की विविधतापूर्ण श्रृंखला के साथ भारतीय बाजार में अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए तत्पर हैं।
  • यह उत्पाद उस नवोन्मेष और विशेषज्ञता का प्रतीक होंगे,
  • जिसके लिये हुंडई प्रसिद्ध है और हम भारतीय बाजार के लिये स्मार्टर उत्पादों की पेशकश के लिये प्रतिबद्ध रहेंगे।’’
भारत में हुंडई इलेक्ट्रॉनिक्स द्वारा प्रस्तुत उत्पाद श्रृंखला
  • एलईडी।रेफ्रिजरेटर। वाशिंग मशीन। एयर कंडीशनर एलईडी
    आपके टीवी को सोचने दीजियेः हुंडई एलईडी में एआई कार्यात्मकता होगी;
  • उपभोक्ता टीवी फंक्शंस को कंट्रोल करने, कंटेन्ट को खोजने और देखने के लिये मोबाइल फोन से कह सकेंगे।
  • यह टीवी फिक्स्ड वॉइस कमांड्स पर काम करती हैं और सर्च रिजल्ट देने से पहले क्वेरी को समझती भी हैं।
  • यह टीवी केवल सुनने और उत्तर देने का काम नहीं करता, बल्कि सुनता है, सोचता है और उत्तर देता है।
  • एआई ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस) के साथ मिलकर काम करता है, ताकि आपकी आवाज से कंट्रोल होने वाली यूनिवर्सल मोबाइल एप के माध्यम से सभी टीवी कंट्रोल, प्रोग्राम और ऑनलाइन कंटेन्ट पर आपकी सरल पहुँच हो।
एलईडी कैटेगरी में हुंडई इलेक्ट्रॉनिक्स 11 वैरिएंट्स लॉन्च करेगा
रेफ्रिजरेटर
  • हुंडई इलेक्ट्रॉनिक्स पेश करते हैं रेफ्रिजरेटर्स की इंटेलिजेंट श्रृंखला,
  • जो भारत के प्रत्येक घर के लिये उपयुक्त है।
  • हुंडई इलेक्ट्रॉनिक्स टेक्‍नोलॉजी एवं खूबसूरती पर केन्द्रित है,
  • जो ऊर्जा बचाने और विभिन्न खाद्य प्रकारों के
    लिये स्मार्ट फंक्शनल फीचर्स से युक्त हैं।
वाशिंग मशीन
  • हुंडई ने ह्यूज वाश कैपिसिटी वाली वाशिंग मशीन की पेशकश की है ताकि आप सिंगल लोड में खूब सारे कपड़े
    धो सकें। वाशिंग मशीन की श्रृंखला में फुली ऑटामैटिक और सेमी-ऑटोमैटिक मशीनें हैं।
  • उपभोक्ता अब परिधानों के प्रकार के आधार पर ऑप्टिमल वाश प्रोग्राम सिलेक्ट कर सकता है,
  • ताकि विभिन्न प्रकार के कपड़ों को सही ट्रीटमेन्ट मिले और स्वच्छता के साथ कोई समझौता न हो।
  • अलग-अगल वाश प्रोग्राम पानी भी बचाते हैं।
एयर कंडिशनर्स
  • भारत में हुंडई इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स द्वारा ऐसे उत्‍पाद की पेशकश की जाती है,
  • जो न सिर्फ स्‍मार्ट, बल्कि इंटेलीजेंट भी होते हैं।
  • हुंडई की इंटेलीजेंट एयर कंडिशनिंग रेंज बाहरी पर्यावरण और आद्रता की पहचान करती है, ताकि
    आपको अपने घरों में एक आरामदायक एवं स्‍मार्ट परिवेश उपलब्‍ध कराया जा सके।
  • कोरियाई इंजीनियरिंग से युक्‍त ये उत्‍पाद बाहर के तापमान के बहुत
  • ज्‍यादा होने के बावजूद एक दमदार परफॉर्मेंस सुनिश्चित करते हैं।
  • इंटेलीजेंट एयरकंडिशर्स की यह रेंज यह सुनिश्चित करेगी कि यह आपका सर्वश्रेष्‍ठ कूलिंग पार्टनर बनेगी।
  • हुंडई इलेक्ट्रॉनिक्‍स के विषय में हुंडई इलेक्ट्रॉनिक्‍स हुंडई कॉरपोरेशन की विस्तृत इकाई है।
  • यह दक्षिण कोरिया की एक मल्टीनेशनल कंपनी है, जिसका मुख्‍यालय साउथ कोरिया के सोल में स्थित है।
  • हुंडई इलेक्ट्रॉनिक्स ने घर-घर तक एकीकृत,
  • आधुनिक और तेज रफ्तार की तकनीक से लैस प्रॉडक्ट्स पहुंचाने के विजन के साथ अपने संचालन की शुरुआत की थी।
कंपनी की रूपरेखा और दायरे का विस्तार स्मार्ट गुड्स टेक्नोलॉजी
  • अलग-अलग मार्केट में कारोबार का विस्तार
    और आधुनिक प्रॉडक्ट्स के निर्माण तक फैला है।
  • कंपनी समृद्ध अनुभव और काफी वर्षों से काम कर रहे दिग्गजों की ओर से की गई रिसर्च का लाभ उठाती है।
  • कंपनी का मैनेजमेंट उपभोक्ता अधिकारों के प्रति लगातार चिंतित रहा है।
  • कंस्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में कंपनी असाधारण एकीकृत समाधान प्रदान करने के लिए मार्केट के
    तौर-तरीकों का विस्तृत विश्लेषण करती है।
  • कंपनी ने इलेक्ट्रॉनिक्स और होम अप्लायंसेज, जैसे स्मार्ट एलईडी, एयर कंडीशनर, वॉशिंग मशीन और रेफ्रिजरेटर की विशाल रेंज के साथ भारत में प्रवेश कर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, प्रॉडक्ट इनोवेशन, लॉजिस्टिक्स, मार्केट रिसर्च, प्रॉडक्ट इनोवेशन और भारत में प्रतिभा के अधिग्रहण पर फोकस किया है।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

 

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें