बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तनावपूर्ण, विवादित और कड़ी सीरीज खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने मैदान पर खिलाड़ियों के बीच कम बातचीत और (डिसिशन रिव्यु सिस्टम) डीआरएस का कम उपयोग करने की मांग की है.
इयान चैपल ने की डीआरएस का उपयोग कम करने की मांग-
- इयान चैपल ने भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान मैदान पर लगातार बयानबाज़ी को भद्दा करार दिया.
- उन्होंने कहा कि इस प्रकार कि बेहूदी टिप्पणियां खेल का हिस्सा नहीं होनी चाहिए और इसमें कमी होनी चाहिए.
- मालूम हो कि भारत-ऑस्ट्रेलिया की यह सीरीज विवादों से भरी रही.
- इयान चैपल ने कहा कि डीआरएस में ऐसे रिव्यू का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए जिसमें यह फैसला किया जाये कि फील्डर ने गेंद को सही तरह से कैच पकड़ा है या नहीं.
- इसके साथ ही इयान चैपल ने धर्मशाला टेस्ट में भारतीय टीम के कप्तान रहे अजिंक्य रहाणे की कप्तानी की प्रशंसा की.
- बता दें कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह सीरीज 2-1 से अपने नाम की.
- चार टेस्ट मैच की सीरीज का एक मैच ड्रा रहा था.
यह भी पढ़ें: आईपीएल-10: रविचंद्रन अश्विन और मुरली विजय भी हुए टूर्नामेंट से दूर!
यह भी पढ़ें: रहाणे ने किया खुलासा, बताया क्यों ठुकराया था स्मिथ का बीयर ऑफर!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Australia
#Border-Gavaskar Trophy
#cricket
#cricket news
#Cricketer
#Decision Review System
#DRS
#Ian Chappell
#india vs australia
#India vs Australia 2017
#reduction of on-field chatter
#sledging in cricket
#Steven Smith
#Team India
#Virat Kohli
#इयान चैपल
#ऑस्ट्रेलिया
#टीम इंडिया
#डीआरएस
#बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी
#विराट कोहली
#स्टीवन स्मिथ