ऑस्ट्रेलियाई टीम चार टेस्ट मैच की सीरीज खेलने के लिए भारत दौरे पर आने वाली है। पिछले कुछ दौरों पर नजर डाले तो ऑस्ट्रेलियाई टीम का भारत में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज इयान चैपल ने टीम को आगाह किया है।

स्पिनर्स के खिलाफ करना होगा बेहतर प्रदर्शन-

  • ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने कहा कि भारत में सीरीज जीतने के लिए टीम को स्पिनर्स के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना होगा।
  • इयान चैपल के अनुसार भारत घरेलू मैदान पर शानदार प्रदर्शन दिखा रहा है।
  • भारत ने पिछली 20 घरेलु सीरीज में से मात्र एक ही सीरीज में ही हार का मुह देखा है।
  • आखिरी बार भारत 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज हारा था।
  • 2004 में आखिरी बार भारत में ऑस्ट्रेलिया ने कोई टेस्ट सीरीज पर कब्जा किया था।
  • चैपल के अनुसार भारत की जीत में टीम के स्पिनर्स का अहम योगदान है।
  • उन्होंने कहा कि भारत के पास हमेशा से ही अच्छे स्पिनर्स रहे है।
  • इसके साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम का बल्लेबाजी क्रम भी बेहद मजबूत है।
  • चैपल ने भारतीय टीम को शानदार प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं भी दी।

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ दो दिवसीय अभ्यास मैच में भारत ए का पलड़ा भारी

यह भी पढ़ें: विश्व कप क्वालीफायर के अभ्यास मैच में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को दी छह विकेट से मात

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें