इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने बेंगलुरु टेस्ट में हुए डीआरएस विवाद को देखते हुए भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच अगले दो मैच में बड़े बदलाव करने का निर्णय लिया है। आईसीसी ने आगामी मैचों के लिए रेफरी और अंपायरों में बदलाव किया है।
डीआरएस मामले के बाद हुए बड़े बदलाव-
- भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी दो टेस्ट मैच खेले जाना बाकि है।
- आगामी मैचों के लिए आईसीसी ने बड़े बदलाव करने का निर्णय लिया है।
- आईसीसी ने भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच अगले दो मैचों में रेफरी और अंपायरों में बदलाव का निर्णय लिया है।
- बात दें कि जब स्टीव स्मिथ ने एलबीडब्लयू होने के बाद ड्रेसिंग रूम की तरफ इशारा किया था।
- इसके बाद अंपायर नाइलेज लोंग ने हस्तक्षेप कर स्टीव स्मिथ को वापस भेज दिया था।
- इसके बाद मामले ने तुल पकड़ लिया और स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी।
- लेकिन बाद में दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड ने मामले में निपटा लिया।
रांची में होगा तीसरा टेस्ट-
- भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच कल रांची में खेल जाएगा।
- इस सीरीज में दोनों टीमें बराबरी पर है।
- अब जीत के लिए दोनों टीमें अपना जोर लगा देंगी।
यह भी पढ़ें: डीआरएस मामला सुलझाए जाने पर माइकल क्लार्क ने जताई खुशी
यह भी पढ़ें: शशांक मनोहर ने आईसीसी अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफ़ा
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#bengaluru test
#Decision Review System
#drs issue
#ICC
#icc take tough decision
#india australia
#india vs australia
#International Cricket Council
#pitch curator ranchi
#Ranchi
#ranchi cricket ground
#ranchi cricket stadium
#ranchi pitch
#ranchi test
#आईसीसी
#इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल
#बेंगलुरु टेस्ट