आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2017 में भारत का पहला मैच मेज़बान इंग्लैंड के साथ होगा. 24 जून से आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2017 की शुरूआत होने जा रही है. आईसीसी ने विमेंस वर्ल्ड कप 2017 के शिड्यूल की घोषणा अंतर्राष्ट्रीय विमेंस डे पर की है.
आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2017 का शिड्यूल-
- भारत इस टूर्नामेंट की शुरुआत 24 जून को इंग्लैंड के खिलाफ डर्बी में खेलकर करेगी.
- इसी दिन ब्रिस्टल में न्यूज़ीलैण्ड और श्रीलंका का आमना-सामना होगा.
- यह पूरा टूर्नामेंट 21 दिन तक चलेगा.
- आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2017 में आठ टीमें हिस्सा लेंगी.
- इस टूर्नामेंट में कुल 28 मैच खेले जाएंगे.
- भारत अपने चार मैच डर्बी में खेलेगा.
- भारतीय टीम का वेस्टइंडीज से टाउनटन में आमना-सामना होगा.
- इसके अलावा भारतीय महिला टीम ऑस्ट्रेलिया से ब्रिस्टल में और दक्षिण अफ्रीका से लीसेस्टर में भिड़ेगी.
- खास बात यह है कि आईसीसी ने यह शिड्यूल अंतर्राष्ट्रीय विमेंस डे पर जारी किया.
- इस टूर्नामेंट के दो सेमीफाइनल डर्बी और ब्रिस्टल में खेला जाएगा.
- पूरे टूर्नामेंट में भारत को कुल सात मैच खेलना है.
- आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2017 का फाइनल मैच लॉर्ड्स में 24 जुलाई को खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें: आईसीसी टेस्ट बॉलर रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंची अश्विन और जड़ेजा की जोड़ी!
यह भी पढ़ें: DRS मामले में अपनी ही टीम पर बरसे पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#cricket news
#cricket news in hindi
#England
#England's ICC Women's World Cup
#ICC Women's World Cup 2017
#ICC Women’s World Cup 2017
#icc womens world cup schedule
#icc womens world cup schedule 2017
#ICCWWC2017
#India
#Indian women's cricket team
#nternational women's day
#Pakistan
#आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2017