हाल ही में Reliance Jio के समर सरप्राइज अॉफर वापस लेने के नया धन धना धन ऑफर लाया है। जिसके बाद से एक बार फिर रिलायंस जियो और दूसरी दूरसंचार कंपनियों के बीच टैरिफ वॉर शुरू हो गया है। जियो के धन धना धन अॉफर के बाद एयरटेल ने भी धमाकेदार प्लान लॉन्च कर दिया है लेकिन Idea इन दोनों की तुलना में काफी सस्ता टैरिफ प्लान पेश करने जा रहा है।

दो नए प्लान लॉन्च करने की तैयारी में Idea :

  • टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के अनुसार Idea दो नए प्लान लॉन्च करने की तैयारी में है।
  • Idea का पहला प्लान 297 रुपये का होगा जबकि दूसरा प्लान 447 रुपये का होगा।
  • Idea का पहला पैक- गौरतलब है कि पहले पैक में Idea से Idea अनलिमिटेड लोकल और STD कॉल मिलेगी।
  • जिसमें 70 दिनों के लिए हर दिन 1GB 4G डेटा मिलेगा, मतलब Idea 297 रुपये में 70GB 4G डेटा देगा।
  • Idea का दूसरा पैक- दूसरा प्लान 447 रुपये का होगा जिसमें डेटा तो 70GB ही मिलेगा।
  • इसमें Idea से Idea कॉल के साथ-साथ देश भर में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी।
  • रिपोर्ट्स के मुताबिक आईडिया के इस प्लान के तहत यूजर्स हर दिन 300 मिनट कॉल कर पाएंगे।
  • हर दिन 300 मिनट कॉल के हिसाब से हफ्ते भर में 1200 मिनट की कॉलिंग की जा सकेगी।

Jio, Airtel और Idea का टैरिफ प्लान :

  • जियो, एयरटेल और आईडिया का टैरिफ प्लान इस तरह है।
  • Jio धन धना धन 309 के रिचार्ज पर हर दिन 1GB 4G डेटा दे रहा है।
  • Airtel के 399 रुपये में 70GB 4G डेटा मिलेगा।
  • वहीं Idea 297 रुपये में 70GB 4G डेटा देगा।
  • आपको बता दें कि फिहलाल कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इस ऑफर का ऐलान नहीं किया है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें