• उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में पहली बार होने जा रहे आईपीएल मैचों कि सुरक्षा को लेकर पुलिस महकमा चौकसी बरत रहा है। सुरक्षा के लगभग सभी इंतजाम चाक-चौबंद कर लिए गये हैं।
  • कानपुर के ग्रीन पार्क क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले आईपीएल मैचों के दौरान कानपुर से लेकर लखनऊ तक कड़ी सुरक्षा निगरानी की जाएगी।
  • इसी क्रम में आज आईजी जोन लखनऊ, कानपुर हाई-वे का निरीक्षण करते हुए कानपुर पहुंचे। जहां उन्होने आईजी कानपुर, डीआईजी, एसएसपी और अन्य मातहतों के साथ इस सनदर्भ में बैठक की।
  • लखनऊ से कानपुर जाते समय आईजी जोन ने उन्नाव के नवाबगंज में रूककर मातहतों के साथ बैठक की, और चौकसी बरतने के निर्देश दिए।
  • कानपुर के ग्रीन पार्क क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले आईपीएल मैच के दौरान लखनऊ से कानपुर के बीच यातायात व्यवस्था सुगम बनाने के लिए यातायात पुलिस ने कुछ फेरबदल किये हैं।
  • आईपीएल के दौरान होने वाली वीवीआईपी मूवमेंट पर कड़ी निगरानी रखने की रूपरेखा तैयार की जा रही है।

सूबे में आईपीएल मैच के दौरान कुछ ऐसी होगी ‘ट्रैफिक व्यवस्था’, आईजी जोन ने दिए दिशा निर्देश!

  • लखनऊ-कानपुर हाई-वे पर प्रमुख बाधाओं और कवरिंग सड़कों की पहचान करने के निर्देश दिए गये हैं।
  • रास्तें में पड़ने वाले ढाबों के पास  सड़क के किनारे मोटल ट्रकों और भारी वाहनों को खड़े करने की अनुमति देने नहीं रहेगी। वाहनों की पार्किंग के लिए एडवाइजरी जारी की जाएगी।
  • 19 और 21 मई को डायवर्जन लागू करके यातायात को सुगम बनाया जाएगा।
  • यात्री वाहनों, स्कूल वैन, एम्बुलेंस और अन्य आपातकालीन/आवश्यक सेवाओं (दूध, सब्जियों, दवाओं, रसोई गैस सिलेंडर आदि) पर प्रतिबंध नहीं लगाया जाएगा।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें